धोरैया. पंजवारा-धोरैया मुख्य मार्ग पर सादपुर मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान धोरैया पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता पायी है. इंस्पेक्टर सह धोरैया थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने एक लाल रंग की कार से 115 बोतल विदेशी शराब और 138 बोतल बीयर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार कार चालक सह तस्कर मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी लालू कुमार है. सादपुर मोड़ के समीप पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान देख झारखंड से शराब लेकर आ रहा चालक कार लेकर भागने का प्रयास किया. पुलिस बलों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेजा जायेगा. गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह शराब की खेप लेकर तारापुर जा रहा था.शराब बरामदगी में थाने के एएसआई सत्येंद्र कुमार सिंह समेत पुलिस के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

