10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदार महोत्सव को राजकीय मेले का दर्जा

चार दिवसीय महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज बांका : ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक एवं विविध संस्कृतियों को सहेजे मंदार महोत्सव को राजकीय मेले का दर्जा मिल गया. सूबे के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने रविवार को मंदार महोत्सव के उद्घाटन मंच से इसकी अाधिकारिक घोषणा की. मंत्री ने मीना बाजार सह कृषि प्रदर्शनी […]

चार दिवसीय महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज

बांका : ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक एवं विविध संस्कृतियों को सहेजे मंदार महोत्सव को राजकीय मेले का दर्जा मिल गया. सूबे के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने रविवार को मंदार महोत्सव के उद्घाटन मंच से इसकी अाधिकारिक घोषणा की. मंत्री ने मीना बाजार सह कृषि प्रदर्शनी को भी विकसित व आकर्षक रूप देने के लिए एक करोड़ 70 लाख की स्वीकृति दी.

मेले के बाद घोषित योजना से संबंधित काम शुरू कर दिये जायेंगे. मंत्री ने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है, जितनी भी राशि मंदार को भव्य बनाने में खर्च होगी, सूबे की सरकार देगी. इससे पहले मंदार महोत्सव का शुभारंभ मंत्रोच्चार व गणेश वंदना के साथ-साथ पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, राजस्व मंत्री, विधायक, विधान पार्षद सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके साथ ही चार दिवसीय मेले का रंगारंग आगाज हो गया.

17 जनवरी को मेला संपन्न हो जायेगा. समारोह को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने मंदार में श्रद्धालुओं व पर्यटक सुविधा के लिए 53 करोड़ की राशि जारी कर दी है.

निर्माण कार्य निविदा के प्रक्रियाधीन है. कांवरिया मार्ग को बेहतर रूप देने के लिए भी 30 करोड़ से निर्माण कार्य शुरू है. पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए उनकी सरकार कटिबद्ध है. उन्होंने धोरैया में मुगलकालीन स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में निखारने की भी घोषणा की. इससे पहले अतिथियों का स्वागत परंपरागत आदिवासी गीत-नृत्य व मांदर की थाप से किया गया. मंत्री ने सर्वप्रथम मीना बाजार सह कृषि प्रदर्शनी मेले का उद्घाटन किया. स्वागत भाषण डीएम कुंदन कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन एसपी चंदन कुशवाहा ने किया.

मौके पर बेलहर विधायक गिरिधारी यादव, एमएलसी डाॅ जावेद इकबाल अंसारी, बौंसी विधायक जनार्दन मांझी, धोरैया विधायक मनीष कुमार, एमएलसी मनोज यादव, महिला आयोग की सदस्य निक्की हेंब्रम, बौंसी प्रमुख बाबूराम बासुकी, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल, लोजपा जिलाध्यक्ष बेबी यादव, डीडीसी अभिलाषा कुमारी शर्मा, डीएफओ शशिकांत कुमार, एसडीओ पूनम कुमारी सहित अन्य गण्यमान्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें