Advertisement
चोरी की दो और बाइक बरामद, दो गिरफ्तार
सैंडिस व अन्य जगहों से चोरी कर पड़ोसी जिलों में खपाता था बाइक अमरपुर : बाइक चोर गिरोह के तीन मास्टमाइंड को बांका के अमरपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रविवार को पुलिस ने अमरपुर में धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया था. धर्मेँद्र की निशानदेही पर पुलिस ने सोमवार को नारायणपुर व कुल्हरिया गांव […]
सैंडिस व अन्य जगहों से चोरी कर पड़ोसी जिलों में खपाता था बाइक
अमरपुर : बाइक चोर गिरोह के तीन मास्टमाइंड को बांका के अमरपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रविवार को पुलिस ने अमरपुर में धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया था. धर्मेँद्र की निशानदेही पर पुलिस ने सोमवार को नारायणपुर व कुल्हरिया गांव में छापेमारी कर दो बाइक चोर को पकड़ा. पुलिस ने दो बाइक भी बरामद की है.
बरामद बाइक भागलपुर से चोरी की गयी थी. गिरफ्तारी की खबर के बाद बरारी व तिलकामांझी थानाध्यक्ष अमरपुर पहुंचे व गिरफ्तार बाइक चोर से पूछताछ की. िगरफ्तार बाइक चोर ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वे लोग भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड व अन्य जगहों से बाइक चोरी कर आसपास के जिलों में बेचते थे.
नारायणपुर व कुल्हरिया में की छापेमारी: रविवार को गिरफ्तार बाइक चोर धर्मेंद्र कुमार ने पूछताछ में चोरी गयी बाइक के संबंध में पुलिस को बताया. धर्मेंद्र की निशानदेही पर पुलिस ने सबसे पहले नारायणपुर गांव के पिंटु सिंह पिता बद्री सिंह को गिरफ्तार किया. उसके बाद कुल्हड़िया गांव में छापेमारी की और कन्हैया दास को गिरफ्तार किया. दोनों गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गयी बाइक बरामद की है. एक बाइक पिंटू सिंह के घर से व दूसरी बाइक रानीकित्ता गांव में भूमिगत जगह पर से बरामद किया है.
आसपास के जिलों से चुराता था बाइक: रविवार को पुलिस ने बैजूडीह बगीचा से बाइक चोर धर्मेंद्र कुमार को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर ही दोनों अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचने में सफलता अर्जित की है. थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि तीनों गिरफ्तार बाइक चोर मास्टरमाइंड है, जो बाइक चोरी की घटना को बांका सहित अन्य जिले व राज्यों में चोरी करता था. दस दिन पूर्व भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड से भी बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
गिरफ्तार बाइक चोर चोरी की वाहनों को राज्य के दूसरे जिलों में बेचा करता था. ज्यादातर वाहन देघवर, गोड्डा, नवगछिया आदि जगहों में बेची गयी है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. आगे उन्होंने बताया है कि बाइक चोर गिरोह के अलावे एक गिरोह और भी सक्रिय है, जो चोरी की बाइक को खपाने में लगा रहता है.
कैसे मिली सफलता: अमरपुर पुलिस ने कुछ दिन पूर्व चपरी दुर्गा स्थान के समीप से भागलपुर रन्नूचक गांव के दो बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं एक माह पूर्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया व भागलपुर से दो चोर को बाइक के साथ एवं इंग्लिश मोड़ व कुल्हडिया आदि जगहों से दो दर्जन चोरी की बाइक को भी बरामद करने में सफलता अर्जित की है. पुलिस ने बताया है कि जब्त की गयी बाइक भागलपुर जिले की है.
बरारी व तिलकामांझी थानाध्यक्ष ने की पूछताछ
गिरफ्तार बाइक चोर से पूछताछ के लिए सोमवार को बरारी के थानाध्यक्ष रोहित सिंह व तिलकामांझी के थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी भी पहुंचे. दोनों थानाध्यक्षों ने बारी-बारी से चोरी की गयी बाइक के बारे में गिरफ्तार चोरों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान िगरफ्तार चोरों ने पुलिस को कई जानकारी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement