13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.50 करोड़ की लागत से बनेगा सम्राट अशोक भवन

जिला दिव्यांग केंद्र के पास चिह्नित की गयी है जमीन वातानुकूलित व हाइटेक होगा भवन बांका : जिलेवासियों को शादी, विवाह व अन्य आयोजनों के लिए बेहतर स्थल के लिए इधर-उधर दौड़ लगानी नहीं पड़ेगी. जिला प्रशासन नगर परिषद बांका में 1.50 करोड़ की लागत से सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराने जा रही है. […]

जिला दिव्यांग केंद्र के पास चिह्नित की गयी

है जमीन
वातानुकूलित व हाइटेक होगा भवन
बांका : जिलेवासियों को शादी, विवाह व अन्य आयोजनों के लिए बेहतर स्थल के लिए इधर-उधर दौड़ लगानी नहीं पड़ेगी. जिला प्रशासन नगर परिषद बांका में 1.50 करोड़ की लागत से सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराने जा रही है. जिला दिव्यांग केंद्र व वीर कुंवर सिंह मैदान के ठीक सामने सरकारी जमीन को इसके लिए चिह्नित किया गया है. राज्य से भवन निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. शिक्षा विभाग से जमीन की एनओसी लेने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
जमीन की एनओसी प्राप्त होने के उपरांत निर्माण कार्य की आधारशिला रख दी जायेगी. जानकारी के मुताबिक सम्राट अशोक भवन निर्माण के बाद सरकारी व प्राइवेट संस्थान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम यहां आयोजित कर सकते हैं. मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण, वर्कशॉप व अन्यआयोजन यहां सुव्यस्थित ढंग से संपन्न होगा.
वातानुकूलित व हाइटेक होगा सम्राट भवन
नवनिर्मित सम्राट अशोक भवन वातानुकूलित व हाइटेक होगा. जिसमें करीब छह सौ लोगों को बैठने की जगह रहेगी. हॉल के अंदर एक मंच का भी निर्माण किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक दो फ्लोर के सम्राट भवन में 12 गुणा 18 मीटर का स्थान बैठने व चार मीटर का स्टेज बनाया जायेगा. जबकि भवन में शौचालय, गार्ड रुम, स्टोर रुम इत्यादि की भी व्यवस्था किया जायेगा. भवन निर्माण में करीब पांच कट्ठा जमीन की आवश्यकता होगी. वर्तमान में यह जमीन शिक्षा विभाग के अधीन है. इसी मैदान के दूसरे छोर में बिरसा मुंडा का भी भवन स्थापित है.
नगर परिषद में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराना है. भवन निर्माण के बाद जिला प्रशासन व आम जनता को विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन में सुविधा मिलेगी. यह भवन आधुनिक सुविधा से लैस होगी. भवन निर्माण के लिए प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
कुंदन कुमार, डीएम, बांका
नगर परिषद में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराना है. भवन निर्माण के बाद जिला प्रशासन व आम जनता को विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन में सुविधा मिलेगी. यह भवन आधुनिक सुविधा से लैस होगी. भवन निर्माण के लिए प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
कुंदन कुमार, डीएम, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें