Advertisement
घर से भगा कर की शादी, 18 वें दिन ही कराया बंध्याकरण
पहले से ही दो बच्चों का पिता है आरोपित लड़की के पिता ने थाने में दर्ज कराया था अपहरण का मामला अभियुक्त रिश्ते में दूर का लगता है जीजा बांका : एक पखवारा पूर्व अगवा हुई लड़की को बांका पुलिस ने बरामद कर थाना लाया. लड़की की आपबीती सुन पुलिस पदाधिकारी सहित वहां मौजूद अन्य […]
पहले से ही दो बच्चों का पिता है आरोपित
लड़की के पिता ने थाने में दर्ज कराया था अपहरण का मामला
अभियुक्त रिश्ते में दूर का लगता है जीजा
बांका : एक पखवारा पूर्व अगवा हुई लड़की को बांका पुलिस ने बरामद कर थाना लाया. लड़की की आपबीती सुन पुलिस पदाधिकारी सहित वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भी अवाक रह गये.
शादी के 18वें दिन ही पति ने नवविवाहिता का बंध्याकरण कराते हुए उसे उम्र भर के लिए मातृत्व लाभ से वंचित कर दिया. पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि दूर के रिश्ते में बौंसी थाना क्षेत्र के साढ़ामोड़ बंगवरिया गांव
निवासी जीजा बबलू यादव शादी का प्रलोभन देकर उसे विगत 21 सितंबर की रात को अपने साथ बहन के घर ले गया. उससे शादी कर कुछ दिन तक शारीरिक संबंध बनाते हुए साथ जीने मरने की कसम खायी. इसके बाद बबलू यादव उसे अपने घर साढ़ामोड़ ले गया.
दूसरी ओर अपहृत लड़की के मतडीहा निवासी पिता ने काफी खोजबीन के बाद पुत्री का पता चलने पर बबलू यादव व उसके परिवार के विरुद्ध पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी बांका थाने में दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में लड़की के पिता ने कहा कि दूर के रिश्ते में जमाई लगने वाला बबलू यादव बराबर उनके घर आया जाया करता था. इसी दौरान विगत 21 सितंबर को वो हमारे घर शाम को पहुंचा और रात में रुक गया. सुबह जब घर के सदस्यों की नींद खुली तो देखा की घर पर न तो पुत्री है न ही बबलू. इसके बाद लड़की की खोजबीन गांव व अपने रिश्तेदार के घर में की गयी. लेकिन कुछ भी अता-पता नहीं चला.
इसी बीच 26 सितंबर को पता चला कि उनकी लड़की बबलू यादव के घर में है. उसी दिन मेरे पिता रमेश प्रसाद सिंह, शंकर यादव, कांति यादव के साथ बबलू यादव के घर पर अपनी पुत्री को लाने गये. वहां पहुंचने पर बबलू यादव व उसके माता पिता ने कहा कि आप की लड़की हमारे पास है.
लेकिन उसे यहां से जाने नहीं दिया जायेगा. इसके बाद गांव में एक पंचायत भी बुलायी गयी. बावजूद इसके बबलू यादव व उसके परिजनों ने पंचायत की कुछ भी बात सुनने को तैयार नहीं हुए और गांव गये लड़की के परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गये. जबकि बबलू यादव के घर में मौजूद पूर्व पत्नी इस घटना का पूरा विरोध कर रही थी.
लेकिन अपने पति व सास, ससुर की वजह से कुछ बोल नहीं पा रही थी. पंचायत के बाद शातिर बबलू यादव व उसके पिता श्यामसुंदर यादव ने लकड़ी को बहला-फुसला कर इलाज के बहाने नौ अक्तूबर को बौंसी स्थित एक नीजी क्लिनिक में ले जाकर डॉ आरके सिंह के यहां बंध्याकरण का ऑपरेशन करा दिया. पीड़िता के पिता ने पंचायत में हुए विवाद के बाद तुरंत इसकी सूचना बांका पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद शनिवार को बांका थाने से कांड के अनुसंधानकर्ता जितेंद्र कुमार तिवारी व अरूण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ बौंसी थाना पहुंचे और स्थानीय पुलिस के सहयोग से बबलू के घर छापेमारी कर अपहृत लड़की व अपहरणकर्ता बबलू यादव व उसके पिता श्याम सुंदर यादव को गिरफ्तार कर थाने ले आये. जहां पीड़ित लड़की का 164 के बयान के लिए कोर्ट में पेश किया गया. वहीं बबलू यादव व उसके पिता को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
सभी गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है. बंध्याकरण करने वाले चिकित्सक से भी इस मामले में पूछताछ की जायेगी, कि उन्होंने कम उम्र की लड़का का बंध्याकरण कैसे कर दिया.
राकेश रंजन सिंह, सदर थानाध्यक्ष, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement