21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय टंकी में दम घुटने से दो मजदूरों की हुई मौत

धोरैया : थाना क्षेत्र के पटवा बाजार स्थित एक निर्माणाधीन मकान के शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गयी. मृतक मजदूर की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के हरचंडी अमहारा निवासी 24 वर्षीय सुनील रजक एवं 35 वर्षीय बबलू रजक के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की दोपहर उस […]

धोरैया : थाना क्षेत्र के पटवा बाजार स्थित एक निर्माणाधीन मकान के शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गयी. मृतक मजदूर की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के हरचंडी अमहारा निवासी 24 वर्षीय सुनील रजक एवं 35 वर्षीय बबलू रजक के रूप में हुई है.
घटना गुरुवार की दोपहर उस समय हुई जब मजदूर निर्माणाधीन टंकी का सेंट्रिंग खोलने के लिए शौचालय की टंकी के अंदर घुसा था.
जानकारी अनुसार टंकी के अंदर घुसे एक मजदूर द्वारा चिल्लाने की आवाज आने पर घर में काम कर रहा दूसरा मजदूर उसे बचाने टंकी में उतर गया. लेकिन दोनों टंकी के अंदर ही रह गये. थोड़ी देर बाद जब वहां काम कर रहे एक और मजदूर जब दोनों को खोजने वहां पहुंचा तो देखा कि टंकी के अंदर दोनों अचेतावस्था में पड़ा हुआ है. जब उसने उसे आवाज लगायी तो कोई जवाब नहीं आया. उसके बाद उसने हल्ला करना शुरू कर दिया.
जब हल्ला सुनकर आस-पास के लोग वहां जुटने लगे तो वह मजदूर वहां से फरार हो गया. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलने पर धोरैया थानाध्यक्ष शोएब आलम, एसआइ कृष्णकांत यादव, एएसआइ सरवी कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की.
पटवा निवासी डीलर सदानंद सिंह का है मकान
थानाध्यक्ष व चालक ओमप्रकाश यादव सहित पुलिस बलों ने काफी मशक्कत के बाद निर्माणाधीन शौचालय से दोनों के शव को रस्सी व बांस की मदद से बाहर निकाला. पुलिस ने बताया है कि उक्त मकान पटवा निवासी डीलर सदानंद सिंह का है, जो ठेकेदार को मकान बनाने का ठेका दिया था.
हालांकि संवेदक के नाम का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने दोनों के शव को अंत: परीक्षण के लिए बांका भेज दिया है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया है कि मामले की जानकारी मृतक परिजनों को दे दी गयी है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें