30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि हड़पने वाले विद्यालय प्रधानों पर जल्द होगा सर्टिफिकेट केस

बांका : आवंटन के बावजूद सरकारी विद्यालय में भवन सहित अन्य निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले शिक्षकों पर विभाग सख्त कदम उठाने जा रही है. इस कड़ी में 13 और विद्यालय प्रधानों पर विभिन्न थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. जल्द ही सर्टिफिकेट केस दर्ज करायी जायेगी. जानकारी के मुताबिक सर्व शिक्षा […]

बांका : आवंटन के बावजूद सरकारी विद्यालय में भवन सहित अन्य निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले शिक्षकों पर विभाग सख्त कदम उठाने जा रही है. इस कड़ी में 13 और विद्यालय प्रधानों पर विभिन्न थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. जल्द ही सर्टिफिकेट केस दर्ज करायी जायेगी.
जानकारी के मुताबिक सर्व शिक्षा अभियान निर्माधिन विद्यालय की जांच के लिए सहायक अभियंता की टीम गठित कर दी है. यह टीम एक सप्ताह के अंदर प्राथमिकी दर्ज वाले विद्यालय प्रधान के विद्यालय की जांच करेंगे. अगर वहां अब भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया होगा, तो उसकी सूची अलग से बनायी जायेगी. इस सूची को एक सप्ताह के अंदर एसएसए में जमा करने का निर्देश दिया गया है.
सूची की समीक्षा के बाद जिन विद्यालय प्रधान के निर्माण कार्य अब भी अधूरा मिलेगा उनके उपर सर्टिफिकेट केस दर्ज कर कानूनी तौर पर सरकारी राशि की वसूली की जायेगी. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2014-15 में भवन निर्माण के लिए करोड़ों की राशि विभिन्न विद्यालय में आवंटित की गयी थी. यह राशि विद्यालय प्रधान को देकर निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दी गयी थी. परंतु राशि निकासी के बावजूद निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया. अंतत: संबंधित विद्यालय के बच्चे कठिनाई के बीच पठन-पाठन को जारी रखने को मजबूर हैं. फिलहाल जिन 13 विद्यालय प्रधान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उनपर 62 लाख 82 हजार सरकारी राशि हड़पने का आरोप लगा है.
जिन विद्यालय प्रधान पर हुई प्राथमिकी दर्ज
विद्यालय विद्यालय प्रभारी
प्रावि विरमा पश्चिम दिलीप कुमार
नव प्रावि मैनवरण रश्मि शिखा
नव प्रावि पतालडीह राम प्रकाश दास
नव प्रावि रंगनिया जय प्रकाश साह निराला
नव प्रावि बाघीतरी अनिल कुमार
नव प्रावि बारहाट बाजार मुस्लिम टोला मोलुलकर नयैन
प्रावि दोमुहान मो. शफीक आलम
नव प्रावि आदिवासी टोला उल्ही स्वाधा कुमारी
उ मवि सिझुआ जय नारायण यादव
उ मवि मोचनारवरण संजय कुमार सिंह
प्रावि लोगांय हरिजन अरविंद कुमार दास
मवि हरचंडी सुशील कुमार
राशि आवंटन के बावजूद सरकारी विद्यालय में निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले विद्यालय प्रधान पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. राशि वसूली के लिए जल्द ही सर्टिफिकेट केस दर्ज करायी जायेगी. सहायक अभियंता को जांच की जिम्मेदारी दी गयी है. जिस विद्यालय में निर्माण कार्य पूर्ण हो गया होगा, वैसे विद्यालय प्रधान पर सर्टिफिकेट केस दर्ज नहीं किया जायेगा.
बिरेंद्र कुमार, डीपीओ, एसएसए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें