11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीनों आरोपितों की हुई गिरफ्तारी

मिली सफलता . दुष्कर्म की घटना के बाद वीडियो बना कर दिया था वायरल सूइया थाना क्षेत्र के अंतुआ गांव का मामला कटोरिया : नक्सल प्रभावित सूइया थाना क्षेत्र के अंतुआ गांव में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म व वीडियो बना कर वायरल करने के कांड के तीनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. […]

मिली सफलता . दुष्कर्म की घटना के बाद वीडियो बना कर दिया था वायरल

सूइया थाना क्षेत्र के अंतुआ गांव का मामला
कटोरिया : नक्सल प्रभावित सूइया थाना क्षेत्र के अंतुआ गांव में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म व वीडियो बना कर वायरल करने के कांड के तीनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. चूंकि इस कांड की मोनिटरिंग स्वयं एसपी चंदन कुशवाहा कर रहे थे. इसलिए प्राथमिकी दर्ज होने के बीस घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को धर दबोचा गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला रोहित यादव पिता मुरारी यादव एवं वीडियो बनाने वाला पवन यादव पिता स्व किशन यादव व ठाकुरी यादव पिता जल्धर यादव उर्फ जालो यादव शामिल हैं.
तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने व वीडियो बनाने वाले मोबाइल को जब्त करने में सूइया थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने अहम भूमिका निभायी है. इस घटना के संबंध में पीडि़ता की मां के बयान पर महिला थाना में दुष्कर्म, पोस्को व आइटी धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसपी चंदन कुशवाहा ने बताया कि इस कांड में स्पीडी ट्रायल चला कर अभियुक्तों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलायी जायेगी. जब्त मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिये विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जा रहा है.
महिला थाने में दुष्कर्म, पोस्को व आइटी धाराओं के तहत मामला दर्ज
पीड़िता की हुई मेडिकल जांच
दुष्कर्म व वीडियो बनाने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. सदर अस्पताल बांका में पीडि़ता का मेडिकल जांच कराया गया. न्यायालय के समक्ष धारा 164 के अंतर्गत बयान भी दर्ज कराया गया. पुलिस ने जब्त मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिये एफएसएल भेज दिया है.
नाबालिग के साथ बलात्कार करने व उसका वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने बीस घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. स्पीडी ट्रायल चला कर कांड के अभियुक्तों को कड़ी सजा दिलायी जायेगी.
चंदन कुशवाहा, एसपी. बांका
क्या है मामला
गत 4 अक्तूबर 2017 बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे नवम वर्ग की छात्रा सह पीडि़ता घर के पूरब दिशा स्थित जंगल में बकरी चराने गयी थी. वहां गांव के ही मुरारी यादव के पुत्र रोहित यादव ने झाड़ी में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. गांव के ही अन्य दो युवक ठाकुरी यादव व पवन यादव ने दुष्कर्म की घटना का वीडियो बना लिया. साथ ही पीडि़ता को धमकी दिया कि यदि वे किसी को बतायेगी, तो वीडियो वायरल कर दिया जायेगा.
वीडियो को कर दिया वायरल
आरोपियों की धमकी के कारण पीडि़ता ने घटना के संबंध में किसी को नहीं बतायी. लेकिन दो दिनों बाद 6 अक्तूबर को पीडि़ता को पता चला कि घटना की वीडियो वायरल की जा रही है, तब उसने घटना की विस्तृत जानकारी अपनी मां को दी. पीडि़ता की मां ने सूइया थाना को घटना की जानकारी दी. एसपी चंदन कुशवाहा ने महिला थानाध्यक्ष व सूइया थानाध्यक्ष को सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. वीडियो बनाने वाले पवन व ठाकुरी को अंतुआ गांव से ही धर दबोचा गया. जबकि शनिवार की सुबह दुष्कर्म करने वाले रोहित यादव को देवघर में दबोचा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें