चांदन : व्यापार मंडल में अध्यक्ष पद पर नामांकन से वंचित अभ्यर्थी सह पूर्वी कटसकरा पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव ने प्रखंड परिसर में ही अनशन शुरू कर दिया. हालांकि बाद में बीडीओ श्याम कुमार ने बिना अनुमति के अनशन पर बैठने, आचार संहिता उल्लंघन एवं चुनाव व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में चांदन थाना में पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. चांदन थाना के अवर निरीक्षक चंदन कुमार दूबे दल-बल के साथ अनशन-स्थल पर पहुंचे और अनशनकारी को गिरफ्तार कर थाना ले गये.
इधर अनशनकारी सुरेश यादव का आरोप था कि 7 अक्तूबर शनिवार को एनआर नहीं कटने के कारण वे नामांकन-पत्र दाखिल नहीं कर पाये. उनका कहना था कि अन्य प्रखंडों में नामांकन के दिन भी एनआर कटा. जबकि बीडीओ श्याम कुमार ने बताया कि चुनाव की घोषणा, नामांकन की तारीख, एनआर कटने की तारीख पूर्व में ही प्रखंड कार्यालय में चिपका दी गयी थी. एनआर कटने की तारीख 3 से 6 अक्तूबर ही थी. सात अक्तूबर को सिर्फ नामांकन-पत्र भरने की तिथि निर्धारित है.
बावजूद इसके पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव एनआर काटने की जिद कर रहे थे. चुनाव कार्य को लेकर प्रखंड परिसर में धारा 144 लागू है. जहां अनशन की अनुमति नहीं दी जा सकती. बिना अनुमति के अनशन पर बैठने व चुनाव कार्य में बाधा डालने के आरोप में अनशनकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. चांदन बीसीओ रंजन कुमार राजीव ने बताया कि पूर्वी कटसकरा पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव के उपर गत 3 अक्तूबर से ही पैक्स गोदाम निर्माण कार्य की जांच चल रही है. अधिकारियों पर दवाब बनाने के उद्येश्य से वे अनशन पर बैठे थे, ताकि जांच कार्य रूक जाये.