गबन के मामले में जेल में बंद है जसीडीह निवासी ज्वाला सिंह
Advertisement
शराब कारोबारी को जामताड़ा पुलिस लेकर पहुंची बांका, हुई कोर्ट में पेशी
गबन के मामले में जेल में बंद है जसीडीह निवासी ज्वाला सिंह बांका : शराब के साथ गाड़ी पकड़ाने के मामले में जामताड़ा पुलिस जेल में बंद एक कैदी को लेकर सोमवार को बांका कोर्ट पहुंची. बताया जा रहा है कि चांदन थाना कांड संख्या 148/16 में जसीडीह थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी ज्वाला […]
बांका : शराब के साथ गाड़ी पकड़ाने के मामले में जामताड़ा पुलिस जेल में बंद एक कैदी को लेकर सोमवार को बांका कोर्ट पहुंची. बताया जा रहा है कि चांदन थाना कांड संख्या 148/16 में जसीडीह थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी ज्वाला प्रसाद सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. ज्वाला सिंह पर आरोप है कि उनके स्कॉरपियो गाड़ी से शराब का कारोबार किया जा रहा था. जिसे बांका पुलिस ने दर्दमारा चेक पोस्ट के समीप से 374 बोतल के साथ चालक के साथ वाहन को जब्त किया था.
जिसमें वाहन मालिक ज्वाला सिंह को अभियुक्त बनाया गया था. जबकि ज्वाला सिंह पर झारखंड के जामताड़ा के अलग-अलग थाना में एक नीजी कंपनी का रूपये गबन का मामला दर्ज है. जिसको लेकर उक्त अभियुक्त पिछले 32 माह से जामताड़ा जेल में बंद है. लेकिन बांका में शराब के साथ पकड़ाये वाहन के मामले में उसे सोमवार को रिमांड पर लेकर झारखंड पुलिस बांका कोर्ट पहुंची. जहां कोर्ट में उक्त अभियुक्त का बयान दर्ज कराया गया. इसके बाद पुलिस ने उसे अपने साथ झारखंड ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement