27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों की डकैती, बमबाजी

पथराव कर परिजन व ग्रामीणों ने गिरफ्तार अमोद यादव को पुलिस हिरासत से छुड़ाया बाद में देसरिया गांव पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार लूटपाट के बाद दहशत फैलाने के लिए डकैतों ने बमबारी भी की बांका : सदर थाना क्षेत्र के दोमुहान पंचायत अंतर्गत गौरीपुर गांव में बीती रात अज्ञात डकैतों ने […]

पथराव कर परिजन व ग्रामीणों ने गिरफ्तार अमोद यादव को पुलिस हिरासत से छुड़ाया
बाद में देसरिया गांव पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार
लूटपाट के बाद दहशत फैलाने के लिए डकैतों ने बमबारी भी की
बांका : सदर थाना क्षेत्र के दोमुहान पंचायत अंतर्गत गौरीपुर गांव में बीती रात अज्ञात डकैतों ने घर में घुस कर लूटपाट की घटना की अंजाम दिया है.
बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात करीब दर्जनों की संख्या में नकाबपोश व चड्डी गंजी में मौजूद डकैत हरिकिशोर चौधरी के घर पर पहुंचे. जहां डकैतों ने घर के बाहर सो रहे चुटिया गांव निवासी राज मिस्त्री संजय पंडित को अपने कब्जे में लेकर उससे घर का मुख्य दरवाजा खुलवाया. मिस्त्री की आवाज सुनते ही घर वाले ने दरवाजा को खोल दिया. दरवाजा खुलते ही सभी डकैत घर में प्रवेश कर गये व घर में सोये सभी लोगों को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान डकैतों ने हरिकिशोर चौधरी के भाई अवधकिशोर चौधरी के साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया.
विरोध करने पहुंचे उनकी पत्नी वीणा देवी के साथ भी डकैतों ने मारपीट की. इसके बाद हरिकिशोर चौधरी को भी पकड़ कर पिटाई कर दी. उधर अन्य डकैतों ने घंटों का तलाशी लेकर घर में रखे कीमती जेवरात में 13 भर सोना, नकदी 1 लाख 14 हजार सहित कई वेश कीमती समान लूट कर फरार हो गया. इसके बाद भागने के क्रम में डकैतों ने दहशत फैलाने के लिए घर के समीप दो बम को पटककर चलते बने. जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी सीधे बांका एसपी को दी. सूचना पाकर एसपी ने सदर थाना के पुलिस को देर रात में ही गांव भेजा. वहीं पुलिस ने राजमिस्त्री संजय पंडित को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
फिल्मी अंदाज में डकैतों ने घटना को दिया अंजाम . शनिवार की रात करीब 11:30 बजे एक दर्जन से अधिक की संख्या में डकैत जब हरिकिशोर चौधरी के घर पर पहुंचा तो घर के बाहर मकान निर्माण कार्य करने वाले एक राजमिस्त्री को डकैतों ने अपने कब्जे में लेकर घर का मुख्य दरवाजा खोलबाने की बात कही.
राजमिस्त्री की आवाज सुनते ही घर वाले ने दरवाजा का खोल दिया. दरवाजा खुलने के बाद ही सभी डकैतों ने घर में मौजूद सभी लोगों को बारी-बारी से मारपीट करने हुए अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. हालांकि घर में मौजूद हरिकिशोर चौधरी के दो पुत्र मिथिलेश कुमार व संजू कुमार ने एक डकैत के साथ हाथापाई करते हुए उसे पकड़ कर घर के एक कमरे में बंद कर दिया. लेकिन लूटपाट के बाद जब सभी डकैत घर के बाहर निकला तो अपने एक साथी को नहीं देख पुन: सभी डकैत घर में प्रवेश कर साथी की तलाशी लेने लगे.
जिसके बाद डकैतों ने मिथिलेश व संजू के साथ मारपीट कर अपने साथी को मुक्त कराते हुए लेकर भाग निकला. डकैतों ने पहले उनके ऊपर हथियार तान दिया. लेकिन हाथापाई के दौरान डकैतों का हथियार जमीन पर गिर गया. जिस कारण बड़ी घटना होने से टल गया. पुलिस को घटना स्थल पर से पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें