खुशखबरी . बांका में इआरओ-नेट 15 अगस्त को किया जायेगा लांच
Advertisement
अब वोटर कार्ड बनवाना आसान
खुशखबरी . बांका में इआरओ-नेट 15 अगस्त को किया जायेगा लांच इआरओ-नेट पर ऑनलाइन वोटरआइडी कार्ड के लिए कर सकते हैं आवेदन अब बीआरएमएस सॉफ्टवेयर पर मतदाता पहचान पत्र से संबंधित कार्य नहीं होंगे बांका : जिला निर्वाचन शाखा 15 अगस्त को इआरओ-नेट सॉफ्टवेयर लांच करेगी. जल्द ही मतदाता फोटो पहचान पत्र निर्माण की सारी […]
इआरओ-नेट पर ऑनलाइन वोटरआइडी कार्ड के लिए कर सकते हैं आवेदन
अब बीआरएमएस सॉफ्टवेयर पर मतदाता पहचान पत्र से संबंधित
कार्य नहीं होंगे
बांका : जिला निर्वाचन शाखा 15 अगस्त को इआरओ-नेट सॉफ्टवेयर लांच करेगी. जल्द ही मतदाता फोटो पहचान पत्र निर्माण की सारी प्रक्रिया अब इआर-ओ नेट सॉफ्टवेयर पर ही शुरू की जायेगी. इआरओ-नेट लांचिंग की तैयारी पूरी की जा रही है. सब-कुछ ठीक-ठाक रहा तो स्वतंत्रता दिवस के दिन जिलेवासियों के लिए मतदाता पहचान पत्र निर्माण की सुलभ व्यवस्था शुरू हो जायेगी.
जिलाधिकारी ने नये सॉफ्टवेयर के संदर्भ में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिया है. जानकारी के मुताबिक इआरओ-नेट के पूर्व मतदाता पहचान पत्र से संबंधित समस्त कार्य बीआरएमएस सॉफ्टवेयर पर निष्पादित किए जाते थे. परंतु इआरओ-नेट सॉफ्टवेयर लांच होने के बाद बीआरएमएस सॉफ्टेवयर को प्रतिबंधित सूची में डाल दी गयी है. इआरओ-नेट जनहित की दृष्टिकोण से बेहद उपयोगी है. विभागीय कार्य के अलावा कोई भी व्यक्ति नये सॉफ्टवेयर पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने सहित अन्य संबंधित कार्य के लिए सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आमलोगों को घर बैठे ही मतदाता पहचान-पत्र से संबंधित सारी सुविधा मुहैया हो जायेगी.
15 अगस्त से इआरओ-नेट का लांच किया जायेगा. अब मतदाता पहचान पत्र से संबंधित प्रपत्र छह, सात व आठ का संग्रहण नये सॉफ्टवेयर के तहत ही पूर्ण होगा. इस संबंध में सभी बीडीओ व बीएलओ को जानकारी दे दी गयी है.
जितेंद्र कुमार, उप निवार्चन पदाधिकारी, बांका
बीडीओ को प्रखंड की दी गयी जिम्मेदारी
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को नये साफ्टवेयर की समुचित जानकारी देते हुए इस संबंध में पूरी जानकारी बीएलओ को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है. बीडीओ स्तर से प्रखंड स्तरीय मतदाता पहचान पत्र से संबंधित सारा कार्य संपादित होना है. वहीं लगातार बैठक कर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है. जल्द ही जागरुकता अभियान के तहत आमलोगों को भी नये सॉफ्टवेयर से अवगत कराया जायेगा.
बीएलओ इआरओ-नेट पर करेंगे प्रपत्र संग्रह
नये सॉफ्टवेयर की जानकारी सभी बीएलओ को दे दी गयी है. बीएलओ को यह दायित्व दिया गया है कि वह मतदाता सूची अंतर्गत प्रपत्र छह, सात एव आठ का संग्रह इआरओ-नेट पर ही करेंगे. इआरओ-नेट पर मतदाता पहचान पत्र संबंधित सभी आवेदनों को स्कैन कर अपलोड किया जाएगा. ताकि सभी आवेदन सुरक्षित रह सके. अबतक स्कैन व अपलोड की व्यवस्था नहीं थी. परंतु मतदाता पहचान पत्र की सभी सूची को सदैव के लिए व्यवस्थित व सुरक्षित रखने के लिए नये सॉफ्टवेयर का लांच किया जा रहा है.
हीरे की खोज करने के लिए कोलकाता पुलिस पहुंची बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement