19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bank Strike: बिहार सहित पूरे देश में 24-25 मार्च को खुलेंगे सभी बैंक, कर्मचारियों ने लिया बड़ा फैसला

Bank Strike: बिहार में बैंक ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है. 24 और 25 मार्च को प्रस्तावित बैंक हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है, जिससे सभी बैंक तय समय पर खुलेंगे. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस और भारतीय बैंक संघ के बीच सुलह वार्ता सफल रही, जिससे हड़ताल टालने का फैसला हुआ.

Bank Strike: बिहार समेत पूरे देश में बैंकिंग सेवाओं को प्रभावित करने वाली 24 और 25 मार्च की बैंक हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है. बैंक कर्मचारियों की मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) और भारतीय बैंक संघ (IBA) के बीच मुंबई में मुख्य श्रम आयुक्त (CLC) के समक्ष बैठक हुई, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा के बाद हड़ताल टालने का निर्णय लिया गया.

बिहार में भी सामान्य रूप से खुलेंगे बैंक

बिहार के बैंकिंग यूनियन नेताओं ने बताया कि हड़ताल स्थगित होने के बाद अब राज्यभर में सभी बैंक अपनी सामान्य प्रक्रिया के तहत काम करेंगे. पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि दो दिन की हड़ताल से एटीएम सेवाओं से लेकर बैंकिंग ट्रांजैक्शन तक प्रभावित होंगे, लेकिन अब ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.

मुख्य मांगे और सहमति के संकेत

UFBU बिहार के संयोजक राजू कुमार सिंह और AIBOC के सचिव अमरेश विक्रमादित्य ने बताया कि बैठक में 5 दिवसीय बैंकिंग कार्यदिवस लागू करने की मांग पर सकारात्मक संकेत मिले हैं. इसके अलावा भर्ती, प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन (PLI) और अन्य लंबित मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

ये भी पढ़े: हॉस्टल में लटका मिला इंजीनियरिंग फाइनल ईयर की छात्रा का शव, मौत को लेकर रहस्य कायम

बिहार में बैंकिंग ग्राहकों को मिलेगी राहत

बैंकिंग यूनियन के अनुसार, सरकार और IBA की ओर से बातचीत जारी रखने का भरोसा मिलने के बाद हड़ताल स्थगित करने का फैसला किया गया. अब अगले एक-दो महीनों में फिर से बैठक होगी, जिसमें बैंक कर्मचारियों की मांगों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. हड़ताल स्थगित होने के बाद बिहार के बैंकों में नियमित बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी, जिससे व्यापारियों, आम जनता और उद्योगपतियों को बड़ी राहत मिलेगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel