Bihar News: किसी अनजान व्यक्ति का पेन इस्तेमाल कर अगर बैंकिंग से जुड़े डॉक्यूमेंट्स या फॉर्म भरते हैं तो अलर्ट हो जाएं. लोन दिलाने का झांसा देकर ठग आपके घर आकर डॉक्यूमेंट लेने के बाद मैजिक पेन का इस्तेमाल कर आपके खाते से रुपये उड़ा सकते हैं. किशनगंज के दो व्यापारियों के बैंक खाते से ठगी करके दो लाख तैंतीस हजार रूपये की निकासी कर ली गयी है. जानिये इससे बचने के भी तरीके...
झांसे में लेकर की गयी ठगी
ठाकुरगंज के प्याज पट्टी इलाके के मनोज चौधरी के खाते से अपराधियों ने एक लाख छत्तीस हजार पांच सौ रुपये की निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित ने बताया की टाटा कैपिटल फाइनैन्स लिमिटेड, सिलीगुड़ी शाखा, पश्चिम बंगाल के लोन विभाग से पूजा राय नामक युवती जिसका मोबाईल नंबर 9038140339 था, वो लोन दिलाने के बहाने उससे मिली थी.
बिना कोई ज्यादा कागजात और परेशानी मिल रहे लोन के झांसे में आकर मनोज चौधरी ने अन्य कागजातों के साथ दो चेक भी उन्हें दिए. इसमें एक संबंधित कंपनी टाटा कैपिटल फाइनेंन्स लिमिटेड के नाम से 200 रुपये की टोकन मनी का चेक और दूसरा चेक कैंसल चेक लिया गया.
इन दोनों चेक पर जो भी लिखावट हुई वह ठगों ने अपने कलम से किया, जो मैजिक पेन था. बाद में उन दोनों चेक पर मनचाही रकम भरकर खाते से रुपये निकाल लिया. एक चेक से 96500 रुपये (चेक संख्या 589504) तथा दूसरे से 40,000 रुपये (चेक संख्या 589505 ) कुल एक लाख छतीस हजार पांच सौ रुपये की निकासी भारतीय स्टेट बैंक के ठाकुरगंज शाखा से ही कर लिया गया. वही इस मामले में थाना कांड संख्या 182 / 22 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है .
बैंक की चूक
बताते चले बैंकिंग नियमन के तहत भुगतान करने के पूर्व खाताधारक से संबंधित शाखा द्वारा उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क साधकर उनका स्वीकारोक्ति (कंनफर्मेशन ) लेने के नियम का इस मामले में प्रयोग नहीं किया गया, जिस कारण अपराधी फर्जीवाड़े करने में सफल हुए.
ऐसे होती है लोगों के साथ ठगी
जालसाज लोन के लिए कॉल करके पहले लोगों को अपने झांसे मेंलेते है. इसके बाद उनसे डॉक्यूमेंट लेने के साथ चेक लेते थे. उस चेक पर डिटेल अपने मैजिक पेन से भरते थे. मैजिक पेन से जो भी पेपर पर लिखा जाता है, वह रबड़ या हल्की आग की लौ से बिल्कुल मिट जाता है. ऐसे में वे उस चेक में मनचाही रकम भरकर बैंक में कैश करने के लिए लगा दिया करते थे.
अनजान व्यक्ति का पेन न करें प्रयोग
अक्सर लोग जरूरत पड़ने पर अनजान लोगों से पेन मांगकर बैंक संबंधी काम करते हैं. बैंक से जुड़े कामों में अक्सर घर आए एजेंट लोगों को अपना पेन देकर फॉर्म भरने के लिए कहते हैं. जिस पर ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते. अपने किसी भी डॉक्यूमेंट पर सिर्फ अपने ही पेन का प्रयोग करें. इससे आप ठगी से बचे रहेंगे.
Posted By: Thakur Shaktilochan