19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक से युवती का अपहरण कर भाग रहा युवक धराया

घर के बाहर झाड़ू लगा रही युवती को बाइक सवार दो उचक्कों ने उठाया

घर के बाहर झाड़ू लगा रही युवती को बाइक सवार दो उचक्कों ने उठाया युवती ने कान खींच कर युवकों को बाइक से गिराया, लोगों ने पीछा कर दबोचा परिजन व ग्रामीणों ने एक युवक को किया पुलिस के हवाले, दूसरा फरार प्रतिनिधि, कुटुंबा. घर के बाहर झाड़ू लगा रही युवती का अपहरण करने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है. मामला कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत सिमरा थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है. घटना को अंजाम देने में दो युवक शामिल रहे. युवक पहले युवती को बाइक पर बैठाकर ले भागने में सफल हुए, परंतु युवती ने साहस का परिचय और बाइक चला रहे युवक का कान तेजी से खींच चिखने-चिल्लाने लगी. युवती की आवाज सुनकर परिजन एवं अन्य ग्रामीण भी बाइक से पीछा करने लगे. इस क्रम में युवक के कान के नीचे प्रहार किये जाने से गांव से कुछ ही दूर आगे जाने पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस क्रम में दोनों युवक लड़की को छोड़ कर भागने लगे, परंतु तब तक पीछा कर रहे परिजन एवं ग्रामीण पहुंच गये. एक व्यक्ति को पकड़ लिया. हालांकि, दूसरा व्यक्ति बाइक लेकर भाग निकला. इधर, परिजनों व ग्रामीणों ने पकड़े युवक को सिमरा थाना की पुलिस के हवाले कर दिया है. युवक की पहचान मध्यप्रदेश के पुरैना जिला अंतर्गत बागचीनी थाना क्षेत्र के इमलिया गांव निवासी नरेश बघेल के पुत्र शिवम कुमार (22) के रूप में हुई है. युवती ने दर्ज करायी एफआइआर इधर, युवती ने सिमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पकड़े गये युवक मध्यप्रदेश के पुरैना जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के इमलिया गांव निवासी शिवम कुमार के अलावे औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के कर्मा रोड निवासी शुभम कुमार को आरोपित बनाया है. युवती ने आवेदन में कहा है कि शनिवार को करीब 11:15 बजे दिन में वह घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी. इसी दौरान बाइक से दो युवक आये और उसे पीछे से पड़ कर उठा लिया तथा बाइक पर बैठाकर तेजी से भागने लगे. युवती ने बताया कि दोनों इज्जत लूटने एवं जान से मारने की बात कर रहे थे. इतने में वह तेजी से रोने-चिल्लाने लगी तथा बाइक चला रहे युवक के कान के नीचे कसकर खींचा, जिससे अनियंत्रित होकर बाइक गिर गयी. रोने- चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके परिजन व गांव वाले युवकों का पीछा करते हुए वहां पहुंच गये. इस क्रम में एक युवक भाग निकला, जबकि एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पुलिस कर रही छापेमारी ग्रामीणों ने मोबाइल को भी जब्त कर लिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर अपहरण मामले में एफआइआर दर्ज कर शिवम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शुभम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel