अंबा. इंजीनियरिंग एवं विभिन्न तकनीकी क्षेत्र का कोर्स करने वाले छात्रों की तरह कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं को भी इंटर्नशिप का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत इसके लिए युवाओं को 4000 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक प्रतिमाह दिये जायेंगे. यह जानकारी कुशल युवा केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागी युवाओं को दी गयी. अंबा के मां अंबे एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट तथा विजार्ड कंप्यूटर द्वारा संचारित कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र में समन्वयक विनय कुमार, एलएफ विक्की लाल, अभय कुमार, मन्नी कुमारी, प्रियंका कुमारी, निशा कुमारी आदि ने युवाओं को इसके संबंध में विशेष जानकारी दी. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मैट्रिक उत्तीर्ण युवाओं को प्रतिमा 4000 रुपये, आइटीआइ या डिप्लोमा की योग्यता रखने वाले युवाओं को 5000 रुपये तथा स्नातक योग्यता वाले युवाओं को प्रतिमाह 6000 रुपये दिये जायेंगे. इससे युवाओं को विभिन्न क्षेत्र में कार्य करके इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. इसके अलावे जिला एवं राज्य से बाहर रहकर कार्य करने वाले अतिरिक्त राशि दी जायेगी. बताया कि गृह जिला के अतिरिक्त दूसरे जिला में इंटर्नशिप करने पर आजीविका सहयोग राशि के तहत 2000 तथा राज्य से बाहर इंटर्नशिप करने पर आजीविका राशि के तहत प्रतिमाह 5000 रुपये प्रदान किये जायेंगे. यह राशि युवाओं को सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से दी जायेगी. मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना की शुरुआत होने से युवाओं में खुशी की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

