मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम गोह. शुक्रवार की रात गोह थाना क्षेत्र के पुंदौल गांव के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से 36 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पुंदौल गांव निवासी नन्हक साव के पुत्र मनोज कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर गया-दाउदनगर मुख्य पथ को जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोज कुमार शुक्रवार की शाम कोसड़ीहरा से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वे पुंदौल गांव के समीप मुख्य सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उन्हें रौंदती हुई निकल गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गये और मुआवजे की मांग करते हुए सड़क को जाम कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर गोह थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया. करीब दो घंटे बाद लोग शांत हुए. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुंदौल गांव निवासी नन्हक साव के पुत्र मनोज कुमार सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया पूरी करायी. अज्ञात वाहन की पहचान और चालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. इधर, पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव घर पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी, बच्चों और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

