औरंगाबाद नगर.
औरंगाबाद शहर के क्लब रोड में एक युवक को कुछ लोगों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना सोमवार की शाम की बतायी जाती है. जख्मी युवक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के कुशा गांव निवासी अनिल शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार राहुल धान काटने वाले मजदूरों को किसी जगह पर पहुंचाकर औरंगाबाद शहर के क्लब रोड स्थित आवास पर पहुंचा था. कुछ ही देर बाद दो-तीन युवक वहां पहुंचे और उससे किसी बात को लेकर बहस की और पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद सभी फरार हो गये. कुछ लोगों के सहयोग से जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वैसे घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को भी दी गयी थी. जख्मी युवक ने गोली मारने वाले की पहचान भी की है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

