औरंगाबाद-पचरुखिया पथ में उन्थू गांव के डिहवार स्थान के समीप हुई घटना
फेसर में रेलवे चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट में ठेकेदार के साथ करता था कामऔरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद-पचरुखिया मुख्य पथ में फेसर थाना क्षेत्र के उन्थू गांव स्थित डिहवार स्थान के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक पर सवार 23 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में एक युवक घायल हो गया. मृत युवक की पहचान पलामू जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के नागर गांव निवासी बलराम प्रसाद सिन्हा के पुत्र आशीष विद्यार्थी के रूप में हुई है. हालांकि, दुर्घटना में घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है. घटना बुधवार की सुबह की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि गया-पंडित दीनदयाल मुख्य रेलखंड पर फेसर स्टेशन के समीप रेलवे का काम चल रहा है. पता चला कि अतिरिक्त ट्रैक बिछाया जा रहा है. जिसमे रेल पटरी व गिट्टी भराई का काम चल रहा है. उसी में आशीष विद्यार्थी ठेकेदार के साथ रहकर काम करता था. मकर संक्रांति पर उसे घर भी जाना था. हालांकि, घर जाने के पहले आशीष ने अपनी मां से फोन पर बात करते हुए कुछ देर बाद घर पहुंचने की बात कही थी. जैसे ही वह उन्थू गांव स्थित डिहवार स्थान के समीप पहुंचा, तभी सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गया. टक्कर इतनी भयावह थी कि आशीष बाइक से टकराने के बाद डिहवार स्थान के दीवार से टकरा गया. इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. उसी रास्ते से जा रहे रेलवे प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों की नजर घायल आशीष पर पड़ी, तो उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पता चला कि घटना में घायल दूसरा बाइक सवार युवक किसी निजी अस्पताल में इलाज कराया. वैसे उसकी पहचान नही हो सकी है. सदर अस्पताल में आशीष की मौत के बाद कर्मियों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन व आसपास के रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठें. परिजनों के चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कराई. इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने बताया कि मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी मां आशा का काम करती है.
हमरो साथे ले-ले चलते हले रे बेटवा
घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची मृतक आशीष विद्यार्थी की मां सुनीता सिन्हा चीत्कार उठी. घर जाने से कुछ देर पहले ही बात हुई थी. मकर संक्रांति पर बेटा को घर आने की खुशी में वह त्योहार की तैयारी कर रही थी. बेटा के साथ त्योहार मनाने के पहले ही उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल में बिलखते हुए कह रही थी कि आवे से पहिले कइसे चल गेले रे बेटवा. अपना साथे हमरो लेले चलते हले. मां की इस चीख से आसपास के लोगो का रूह कांप उठा.क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
फेसर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने बताया कि उन्थू गांव स्थित डिहवार स्थान के समीप घटना की जानकारी मिली है. नगर थाने की पुलिस द्वारा एक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. दूसरे घायल युवक का पता नही चला है. पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल का भी जायजा लिया गया है. आवेदन मिलने पर मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

