औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के टिकरी रोड स्थित एक रिसोर्ट के समीप मंगलवार की सुबह एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जख्मी युवक की पहचान देव थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी ब्रजेश सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. वह वर्तमान में महाराणा प्रताप नगर वार्ड 11 में रहता है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी अभिषेक ने बताया कि सोमवार की रात मिनी बिगहा गांव के कुछ लोगों के बीच विवाद हो रहा था. वह स्थिति शांत कराने के लिए बीच-बचाव करने गये थे. इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी हुआ था. घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच बहस भी हुई थी. अभिषेक ने कहा कि मंगलवार की सुबह जब वह सड़क से गुजर रहा था, तभी अचानक एक युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. उसके छाती और कंधे पर लगभग पांच बार हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इधर, जानकारी मिली कि स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से उसे तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. रेफर किये जाने के बाद परिजन उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गयाजी ले गये. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस सक्रिय हो गयी. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की रात भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. उसी विवाद के चलते सुबह फिर से चाकू से हमला किया गया है. दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राप्त आवेदन के आलोक में एफआइआर दर्ज की जायेगी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

