रिसियप के धनु बिगहा गांव में दो ठग बाइक से पहुंचे, केमिकल दिखाकर बेहोश कर फायदा उठाया कुटुंबा. सोने-चांदी के आभूषण चमकाने के नाम पर ठगों ने एक महिला शिक्षिका को लाखों रुपये का चूना लगा दिया. घटना रिसियप थाना क्षेत्र के धनु बिगहा गांव की है. ठगी की शिकार शिक्षिका खुशबू कुमारी गांव निवासी पिंकू सिंह की पत्नी हैं और दाउदनगर प्रखंड के अरई स्कूल में पदस्थापित हैं. ठगों ने आभूषण साफ करने के बहाने लगभग 18 से 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गये. शिक्षिका ने बताया कि मंगलवार को स्कूल से लौटने के बाद दो युवक बर्तन साफ करने का केमिकल बेचने के बहाने उनके घर पहुंचे थे. दोनों युवक बाइक से आये थे. उन्होंने पहले तांबे और पीतल के बर्तनों को साफ कर करिश्माई नतीजे दिखाये. इसके बाद वे महिलाओं को विश्वास में लेने लगे. उनका दावा था कि उनके पास ऐसा केमिकल है जिससे पायल और सोने के आभूषण भी चमकाये जा सकते हैं. शुरुआत में उन्होंने पायल साफ कर दिखाया, जिससे महिलाएं प्रभावित हो गयी. इसके बाद ठगों ने एक दूसरा केमिकल दिखाया और कहा कि असली केमिकल हाथ पर लगाने से ठंडक महसूस होती है. परीक्षण के बहाने उन्होंने शिक्षिका और उनकी ननद के हाथ पर केमिकल लगाया. इसे लगते ही दोनों को हल्की बेहोशी और सुनापन महसूस हुआ. इसी दौरान ठगों ने कहा कि आभूषण साफ करने के लिए गर्म पानी में हल्दी और केमिकल मिलाना होगा. विश्वास में आकर महिलाओं ने घर में रखे सभी सोने-चांदी के आभूषण पानी में डाल दिए. इसके बाद दोनों युवक यह कहकर बाहर निकले कि वे कुछ जरूरी सामान लेकर आते हैं. काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब वे नहीं लौटे तो घरवालों को शक हुआ. बाहर जाकर देखा तो न बाइक थी और न ही वे दोनों युवक. जब पानी में रखे बर्तन की जांच की गई तो उसमें कोई आभूषण नहीं मिला. तब जाकर महिलाओं को समझ आया कि वे ठगी का शिकार हो गयी हैं. घटना की जानकारी गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में लोग शिक्षिका के घर इकट्ठा हो गये, लेकिन तब तक ठग इलाके से फरार हो चुके थे. परिजनों ने बताया कि वे थाने में आवेदन देने की तैयारी कर रहे हैं. इस संबंध में रिसियप थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि अब तक किसी भी पीड़ित की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज की जायेगी. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष और भय दोनों है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सतर्कता अभियान चलाया जाये और ठगों को जल्द गिरफ्तार किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

