दाउदनगर. एनएच 139 के दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर डीएवी जिनोरिया के पास एक स्कॉर्पियो वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पर सवार एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी. घायल महिला की पहचान शहर के न्यू एरिया मौलाबाग निवासी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी 40 वर्षीय रिंकु देवी के रुप में हुई है. घटना रविवार देर शाम की है.जानकारी के अनुसार रिंकु देवी अपने पति के साथ इलाज के लिए वाराणसी जाने वाली थी. इसके लिए दोनों भखरुआं से ऑटो पकड़कर अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन जा रहे थे, जहां से उनकी ट्रेन थी. इसी दौरान जब ऑटो डीएवी स्कूल के पास पहुंचा, तभी औरंगाबाद की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में रिंंकु देवी का दाहिना हाथ और दाहिना पैर टूट गया. वे मौके पर ही बुरी तरह घायल हो गईं. स्थानीय लोंगो की मदद से उन्हें तुरंत दाउदनगर अरविंद अस्पताल ले जाया गया. घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर डायल-112 की पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं घटित होती हैं, जिस पर रोक लगाना आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

