10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हसुआ में साड़ी फंसने से बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल, गया रेफर

गोह की ओर से आ रही एक बाइक पर दो अज्ञात व्यक्ति हसुआ लेकर जा रहे थे

गोह. गोह थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर एक दुर्घटना में इब्राहिमपुर गांव निवासी प्रमोद यादव की पत्नी रीता देवी (35 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. हादसा तब हुआ जब रीता देवी अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर गोह जा रही थीं. गोह की ओर से आ रही एक बाइक पर दो अज्ञात व्यक्ति हसुआ लेकर जा रहे थे. जैसे ही दोनों बाइक ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के समीप पहुंचीं, सामने से आते बाइक सवारों के हसुआ में रीता देवी की साड़ी फंस गयी. साड़ी फंसते ही रीता देवी संतुलन खो बैठीं और जोरदार तरीके से सड़क पर गिर पड़ीं, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आयीं. स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद पहुंचायी और रीता देवी को गोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सामने से आने वाले बाइक सवार बिना किसी सुरक्षा और सावधानी के खुले हसुआ लेकर जा रहे थे, जिससे यह हादसा हुआ. लोगों ने ऐसे धारदार औजारों को खुले में ले जाने पर रोक लगाने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की मांग की है. हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीण रीता देवी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel