ओबरा. ओबरा शहर के शांति नगर मुहल्ले में विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका की पहचान शांति नगर मुहल्ला निवासी शंकर गुप्ता की 28 वर्षीय पत्नी मधु कुमारी के रूप में हुई है. घटना बुधवार की रात की है. घटना के पीछे पति के साथ विवाद बताया जा रहा है. चर्चा है कि बुधवार की शाम मृतका के पति शंकर गुप्ता घर में सब्जी बनाने के लिए आलू लाया था. इस पर पत्नी ने विरोध जताया. प्रत्येक दिन आलू की सब्जी नहीं बनेगी. इस पर पति-पत्नी में कुछ विवाद हो गया. विवाद इतनी बढ़ गयी कि पत्नी ने घर का दरवाजा बंद कर दुपट्टे के सहारे फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार दलबल के साथ पहुंचे और रात में ही घर का दरवाजा खुलवाया. अंदर देखा तो महिला फंदे से झूल रही थी. पुलिस ने घटना की छानबीन की और शव को कब्जे में ले लिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह मृतका के मायके हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ढाव गांव निवासी पिता जमुना प्रसाद गुप्ता, भाई अवधेश प्रसाद गुप्ता सहित अन्य परिजन पहुंचे और स्थिति से अवगत हुए है. मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी वर्ष 2013 में की थी. विवाद को लेकर उनकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली है. बेटी व दामाद में कभी भी पहले में झगड़ा नहीं हुआ है. मृतका के दो पुत्र परिवार में शामिल है. मृतका के पति गांव-गांव में फेरी कर नमक बेचकर गुजारा करता है. परिवार अत्यंत गरीब है. हालांकि, मृतका के पिता अपनी पुत्री को देख बेहोश हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतका के परिजनों ने किसी तरह की कोई भी आरोप पति पर नहीं लगाया है. वहीं प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतका मानसिक रूप से बीमार रहती थी. मामूली बात को लेकर घटना हुई है. आवेदन प्राप्त होने के बाद ही आगे कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

