दाउदनगर.
इस क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है. इसी महीने अंछा के चमन बिगहा स्थित नवनिर्मित पावर ग्रिड से बिजली सप्लाई शुरू हो सकती है. पावर ग्रिड को चार्ज करने के लिए 132000 लाइन का तार खींचे जाने का कार्य तेजी से चल रहा है. यह कार्य 10 से 15 दिनों में पूरी हो जाने की उम्मीद है. इस कार्य के कारण कई गांवों की बिजली आपूर्ति सोमवार से बाधित रहेगी. कार्य करा रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जगन रेड्डी ने बताया कि 132000 का लाइन जम्होर से अंछा ग्रिड तक लाया जा रहा है. जम्होर से होकर डीवीसी का कोडरमा-वाराणसी लाइन गुजरा है. वहीं से लाइन को अंछा ग्रिड तक लाया जा रहा है. इसके लिए टावर व तार लगाने का कार्य जोर-जोर से चल रहा है. काम लगभग अंतिम चरण में पहुंचा है. कनीय अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस काम के कारण दाउदनगर के जिनोरिया, केशराड़ी, भुइंया, बेलवां समेत अन्य संबंधित गांवों में सोमवार से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. दिन के समय शटडाउन रहेगा. बताया गया कि जम्होर से आने वाले हाई टेंशन लाइन से ग्रिड को चार्ज किया जायेगा. चार्ज करने का काम हाईटेंशन तार के जुटने के बाद शुरू हो जायेगा. इस प्रकार पूरी उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक ग्रिड को चालू कर दिया जाये और इससे बिजली आपूर्ति बहाल हो जाये. ज्ञात हो कि अंछा पंचायत के चमन बिगहा में 132/33 केवीए का बिजली पावर ग्रिड का निर्माण कराया गया है. इसमें 50-50 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं. इससे दाउदनगर अनुमंडल के तरारी, चौरम, हिच्छन बिगहा, डिहरा, ओबरा और खुदवां पीएसएस को बिजली आपूर्ति होगी. लगभग डेढ़ लाख से भी अधिक उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति हो सकेगी. पावर ग्रिड चालू हो जाने के बाद बिजली संचरण की व्यवस्था सही होगी. यह पावर ग्रिड बिजली के क्षेत्र में दाउदनगर अनुमंडल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

