21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हम ने औरंगाबाद में दो सीटों पर की दावेदारी

मंत्री संतोष सुमन बोले - कुटुंबा के अलावा एक अन्य सीट पर भी लड़ेंगे चुनाव

औरंगाबाद ग्रामीण. हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (से) ने जिले के दो विधानसभा सीटों पर अपना दावेदारी पेश की है. औरंगाबाद आगमन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि कुटुंबा हम का पारंपरिक सीट है. विधानसभा चुनाव में भले ही पार्टी के उम्मीदवार श्रवण भुइयां चुनाव हार गये थे, लेकिन पार्टी का जनाधार कम नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि पार्टी से जुड़े कई कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहते हैं.कार्यकर्ताओं की मांग है कि कुटुंबा के अलावे हम पार्टी को औरंगाबाद में एक और सीट मिलना चाहिए. हालांकि, कुटुंबा के अलावा किस विधानसभा सीट पर उनकी पार्टी की दावेदारी है, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया. कहा कि अगले महीने में एनडीए की बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें वह अपनी मांगों को रखेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई, जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. ज्ञात हो कि कुटुंबा में भी हम के प्रत्याशियों की लंबी लाइन है. कई कार्यकर्ता पूर्व से ही खुद को हम का प्रत्याशी बताते रहे हैं. कुटुंबा से चुनाव लड़ने का इच्छा रखने वाले कई नये लोग भी पार्टी में शामिल हुए.

दर्जनों लोग हुए हम में शामिल

शहर के नावाडीह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों को पट्टा पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गरीबों की पार्टी है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम में हम के जिलाध्यक्ष रंधीर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, रंजय सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel