दाउदनगर. नगर पर्षद क्षेत्र के दाउदनगर-बारुण रोड पर कदमतल इलाके के पास करीब छह-सात महीने से भीषण जल जमाव व्याप्त है. यह इलाका वार्ड संख्या पांच व 16 के अंतर्गत आता है. दाउदनगर बाजार को शहीद प्रमोद सिंह चौक, नासरीगंज सोन पुल, तरारी एप्रोच रोड, अंछा, चौरम होते हुए बारुण को जोड़ता है. इस पर व्यस्त आवागमन है. दिन भर छोटे-बड़े वाहनों के साथ-साथ पैदल लोगों का आवागमन होते रहता है. पहले इस इलाके में रहने वाले लोगों के लिए जल निकासी की व्यवस्था का अभाव था. नाली की व्यवस्था नहीं थी. स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए नगर पर्षद द्वारा विभागीय स्तर पर करीब 500 फीट नाली और एक पुलिया का निर्माण कराया गया, लेकिन इससे भी जल निकासी नहीं हो सकी. इसका कारण यह है कि करीब 150 फुट और नाली का निर्माण नहीं हो पाया है. इसके कारण जल निकासी नहीं हो पा रही है और घरों का पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है. इससे आम लोग परेशान है. खास बात यह है कि सड़क के दोनों तरफ जल जमाव है. सूखे भाग से ही वाहन चालक व पैदल आवागमन करने वाले लोग निकलना चाहते है. इससे दुर्घटना की भी आशंका बनी रह रही है. लोगों का कहना है कि कई बार, तो लोग फिसलकर गिरकर चोटिल भी हो चुके है. विभागीय स्तर पर जो नया नाली और पुलिया बनवाया गया है वह भी जाम है और नाली का पानी जमा होने के कारण उससे भी दुर्गंध उत्पन्न हो रहा है.
क्या है कारण
150 फुट नाली निर्माण के लिए नगर पर्षद द्वारा कुछ महीना पूर्व टेंडर कराया गया था,लेकिन सिंगल विड होने के कारण टेंडर नहीं हो सका था. लगभग तीन महीना पहले इस योजना का फिर से टेंडर कराया गया और संवेदक का चयन भी कर लिया गया. तीन महीने के दौरान भी संवेदक द्वारा कार्य नहीं कराया गया है और समस्या जस की तस बनी हुई है. पूर्व स्टैंडिंग कमेटी सदस्य एवं वार्ड संख्या पांच के पार्षद बसंत कुमार ने कहा कि इस समस्या के संदर्भ में कई बार इओ का ध्यान आकृष्ट कराया गया है,लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं कराया गया. इससे आम जनता में आक्रोश व्याप्त है.क्या कहते हैं इओ
इओ ऋषिकेश अवस्थी ने बताया कि उक्त योजना का टेंडर करा दिया गया है. संवेदक को जल्द काम पूरा कराने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

