औरंगाबाद शहर. जिले में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा मनायी जायेगी. इसको लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. बाजारों से लेकर गली-मुहल्लों तक उत्साह का माहौल है. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों तक लोग पूजा की तैयारी में जुटे हैं. जगह-जगह फूल, माला, नारियल, प्रसाद और सजावटी सामान की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है. शहर के रमेश चौक से धर्मशाला मोड़ तक और इधर एमजी रोड में अस्थायी दुकानें सज गयी है. इन दुकानों में खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. व्यवसायी बताते हैं कि इस बार बिक्री सामान्य दिनों की तुलना में थोड़ा अधिक है. खासकर फूल-माला, पूजा थाली, धूप-अगरबत्ती और प्रसाद आदि की खरीदारी हो रही है. इस कारण बाजारों में रौनक देखने को मिलती है. वाहन चालक और मशीन संचालक पूजा को लेकर विशेष तैयारी कर रहे हैं. इस बार गाड़ियों की एडवांस बुकिंग भी की गयी है. बाइक, चार पहिया वाहन और ट्रैक्टर आदि की लोगों ने एडवांस बुकिंग करायी है. जिले के विभिन्न प्रखंडों बारुण, रफीगंज, गोह, मदनपुर, देव और कुटुंबा में भी उत्साह देखा जा रहा है. कई जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी. पंडितों के अनुसार विश्वकर्मा पूजा का महत्व इसलिए भी है क्योंकि इसे ‘श्रमिकों का पर्व’ कहा जाता है. इस दिन लोग अपने औजारों, मशीनों और वाहनों की पूजा करते हैं और मान्यता है कि इससे समृद्धि आती है और कार्य में बाधा नहीं होती. जिले में विश्वकर्मा पूजा को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल है. लोग अपनी परंपरा और आस्था के साथ इस त्योहार को धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटे हैं. दुकानों पर चहल-पहल और भक्तों की भीड़ इस बात का संकेत है कि श्रम और तकनीकी के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा इस बार ज्यादा धूमधाम से मनाई जायेगी. विश्वकर्मा पूजा को लेकर वाशिंग सेंटर पर भी वाहनों की कतार दिखी. भीड़ से बचने के लिए लोगों ने एक दिन पहले ही अपने वाहनों की वाशिंग करा ली. आज विश्वकर्मा पूजा के दिन लोग अपने वाहनों को फूल-माला से सजायेंगे और विधिवत पूजा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

