मारपीट में जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार का इस्तेमाल
प्रतिनिधि, औरंगाबाद /देव.
देव थाना क्षेत्र के खुशियालपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. जख्मियों में उक्त गांव निवासी जगन्नाथ महतो, संजय महतो, सरोज मेहता, रंजय मेहता, मृत्युंजय मेहता, फुलवा देवी, निशु कुमारी, पुष्पा देवी, संजू देवी, सत्यम कुमार, सौरभ कुमार, उषा देवी, देवमणि देवी, रामप्रसाद मेहता आदि शामिल हैं. पता चला की दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग जख्मी हैं, लेकिन उनलोगों ने घटना से संबंधित कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया. इसके कारण उनलोगों का पक्ष नहीं रखा जा सका. घटना रविवार की सुबह की बतायी जा रही है. जख्मियों ने गांव के ही कुछ लोगों पर दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी करने का आरोप लगाया है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी रंजय मेहता ने बताया कि रविवार की सुबह घर में एक भी पुरुष मौजूद नहीं थे. सभी लोग अपने-अपने काम पर गये हुए थे. पड़ोसियों द्वारा कुछ दिनों से घर पर नजर रखी जा रही थी. आज जब घर में कोई सदस्य नहीं दिखा, तो पड़ोसी प्लानिंग के तहत चोरी करने की नीयत से घर में घुस गये. घर में वो लोग चोरी कर ही जा रहे थे, तभी महिलाओं ने पकड़ लिया. जब महिलाओं ने हल्ला मचाना शुरू किया, तो महिलाओं के साथ मारपीट की गयी. महिलाओं व बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर पुरुष घर पर पहुंचे तो पड़ोसियों ने सभी पर हमला कर दिया. कहा कि पड़ोसी पहले से ही प्लानिंग बनाये हुए थे और मारपीट करने के लिए हथियार छिपाकर रखे थे. जब पुरुषों ने विरोध करना शुरू किया तो एकाएक सभी लोगों में लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे सभी लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजनों ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल, सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी मिली कि सदर अस्पताल में भी इलाज के दौरान पड़ोसियों ने जख्मियों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा कर्मियों की सूझबूझ से मामला को शांत करा दिया गया. रंजय मेहता ने बताया कि जिन पड़ोसियों ने हमला किया है, वे लोग दबंग प्रवृति के हैं. इधर, देव थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि मारपीट मामले की जानकारी मिली है. सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. किसी भी पक्ष ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

