18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, आठ जख्मी

घायलों में तीन लोगों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल रेफर किया गया है

मदनपुर.

सोमवार की रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमे छह महिला सहित आठ लोग जख्मी हो गये. घायलों में तीन लोगों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना सलैया थाना क्षेत्र के चनकी बिगहा गांव की है. घायलों में उक्त गांव निवासी ललिता देवी, सलोनी कुमारी, फुलकुमारी देवी, अनिता देवी, मुकेश कुमार, रेणु कुमारी, मीणा देवी व रितेश कुमार शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, चनकी बिगहा गांव में दो पक्षों में जमीन विवाद चल रहा था. सोमवार की रात यह विवाद गहरा गया. देखते-देखते दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे से भिड़ गये. लाठी- डंडे व धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया. मामला तब शांत हुआ जब गांव के ही कुछ लोगों ने बीच बचाव किया. हालांकि, तब तक दोनों पक्षोंं से छह महिला सहित आठ लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. ड्यूटी पर रहे डॉ रविकांत द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रेणु देवी, मीणा देवी व रितेश कुमार को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस मामले में सलैया थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि जमीन विवाद को लेकर लगातार मारपीट हो रही है. हर दिन अस्पतालों में इलाज के लिए लोग पहुंच रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel