9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : डुमरी के दरियापुर में पिछले पांच दिनों से बंद है नल-जल योजना से जलापूर्ति

मोटर का स्टार्टर खराब होने से नल-जल के संचालन में हो रही परेशानी

अंबा. कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत डुमरी पंचायत के वार्ड संख्या 11 दरियापुर गांव में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं नल-जल बंद है. पंप चालक प्रसिद्ध सिंह ने बताया कि मोटर का स्टार्टर खराब होने से नल-जल के संचालन में परेशानी हो रही है. बताया कि इसकी सूचना विभाग को दी गयी है. परंतु, विभाग द्वारा अब तक किसी तरह का पहल नहीं की गयी है. इससे पीएचइडी अधिकारियों की लापरवाही प्रतित होती है. नल-जल योजना का कार्य होने के बावजूद भी केवल स्टार्टर खराब हो जाने मात्र से ग्रामीण दूसरी जगह से पानी लाने को विवश है. गर्मी के दिनों में भी विभाग से सही से निगरानी नहीं की जा रही. ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से यहां लेयर की समस्या है. दर्जनों घर ऐसे हैं जिनके घर चापाकल भी नहीं है. अब यह लोग दूसरे जगह से पानी लाकर किसी तरह काम चला रहे हैं. फिलहाल नल-जल नहीं चलने के कारण गांव के जितेंद्र सिंह, रामजी सिंह, हीरा सिंह, वंशी सिंह, झूलन सिंह, प्रभु सिंह, धीरेंद्र सिंह, कृष्ण सिंह, ललन सिंह, संदीप सिंह, जवाहर सिंह, गुड्डू सिंह, संजय सिंह, हरेंद्र सिंह, विगनदेव सिंह, सूरजमल सिंह, छोटन सिंह, दीपक सिंह समेत अन्य घरों के लोग दूसरी जगह से पानी लाकर अपने घर में काम चला रहे हैं. चापाकल ना होने की वजह से इन्हें पेयजल की भारी संकट से गुजरनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने पीएचइडी के अधिकारियों से तकनीकी खराबी को ठीक करते हुए नल-जल योजना से पानी की सप्लाइ शुरू करने की मांग की है. रसलपुर गांव में जली है मोटर, बंद है पानी की सप्लाइ ऐसा नहीं की नल-जल योजना केवल दरियापुर में ही खराब है. प्रखंड क्षेत्र में कई ऐसे गांव है, जहां गर्मी के दिनों में भी नल-जल योजना फेल है. ऐसी स्थिति में लोगों को पेयजल संकट से जुझना पड़ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत रसलपुर गांव में नल जल योजना के लिए लगायी गयी मोटर जल गयी है. ऐसे में पेयजल की सप्लाइ पिछले कई दिनों से बंद है. गांव के सुरेंद्र यादव, ललेंद्र राम, मंटू यादव, मुन्ना सिंह, कृष्णा सिंह, रविंद्र सिंह, आलोक कुमार, राकेश कुमार आदि ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मोटर बनवाकर पेयजल की सप्लाइ शुरू करने की मांग की है. वार्ड सदस्य राहुल कुमार ने बताया कि मोटर जलने की सूचना विभाग को दी गयी है. विभाग द्वारा उसे बनवाने के लिए पहल की जा रही है. जल्द ही मोटर बनवाकर पेयजल का सप्लाइ शुरू की जायेगी. अंबा में खुली है ऑफिस, यहां भी सुचारू रूप से नहीं चल रहा पीएचइडी द्वारा कुछ महीने पहले प्रखंड मुख्यालय अंबा में नल-जल की मरम्मत के लिए ही विशेष रूप से एक ऑफिस खोला गया. इसमें कर्मियों की तैनाती भी की गयी है. अब इस मरम्मत ऑफिस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खुद प्रखंड मुख्यालय के नल जल की स्थिति ही बेहद गंदी हो चुकी है. स्थानीय निवासी नागेंद्र सिंह, रवि सिंह, राजू सिंह, राजीव सिंह, समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यहां नल-जल के लिए बड़ी टंकी तो लगायी गयी है, लेकिन इसका कोई मतलब नहीं बनता. इस संबंध में पीएचइडी के जूनियर इंजीनियर को फोन लगाने पर फोन नहीं उठाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel