13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदनपुर बाइपास रोड में अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने एनएचएआइ से अंडरपास बनाने की मांग की है

मदनपुर.

मंगलवार को मदनपुर बाइपास रोड में अंडरपास बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया. दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने एनएचएआइ से अंडरपास बनाने की मांग की है. ग्रामीण बैजनाथ सिंह, सरपंच रोहित शर्मा, ज्ञानदत पांडेय, डॉ संत प्रसाद, विशाल कुमार, पुष्पा देवी, बसंत जायसवाल, मोहन चौधरी, फेकूनंद दास आदि ने बताया कि एनएच -19 का चौड़ीकरण का काम जारी है. इसके लिए मदनपुर शहर से दक्षिण बाईपास रोड का निर्माण हो रहा है, जिसमें अंडरपास नहीं दिया जा रहा है. लोगों ने बताया कि निर्माणाधीन बाइपास के दक्षिण सैकड़ों घर है जहां आबादी हजारों में है. मदनपुर श्मशान घाट एवं हदहदवा शिव मंदिर में जाने के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. साथ ही शहर में स्थित अस्पताल, थाना, अंचल, बाजार व बच्चों को विद्यालय जाने के लिए रास्ता अवरुद्ध हो जायेगा. बाइपास के दक्षिण में पहाड़ है. जिसपर कई प्रकार के जीव जंतु रहते हैं और पानी पीने के लिए पहाड़ से नीचे उतरते हैं. अगर बाइपास रोड में अंडरपास नहीं दिया जायेगा, तो रोड पार करने के दौरान दुर्घटना हो सकती है, जहां एक तरफ दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी. वहीं, इधर रहने वाले लोगों को शहर से संपर्क पूरी तरह बाधित हो जायेगा. लोगों ने मांग की है कि अगर अंडरपास का निर्माण नहीं होगा तो वे लोग आमरण अनशन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel