मदनपुर. मुख्यालय के दक्षिण पहाड़ के नीचे बसे लोगों ने बाइपास के पास अंडरपास निर्माण को लेकर शुक्रवार को रफीगंज विधायक प्रमोद कुमार सिंह को ध्यान दिलाया है. वैसे विधायक ग्रामीणों के बिच पहुंचे और उनकी समस्याएं जानी. ग्रामीणों ने बताया कि दक्षिण दिशा में लगभग 50 घर है, लेकिन, बाइपास निर्माण उनके रास्ते से एक से डेढ़ मीटर ऊंचा हो रहा है. ऐसे मे उनका संपर्क मुख्य सहर से टूट जायेगा. लोगों को श्मशान घाट व मंदिर जाने के रास्ते अवरुद्ध हो जायेगे. वहीं, मुख्य शहर की ओर अस्पताल, थाना, ब्लॉक व बच्चों को स्कूल जाने मे परेशानी होगी. इसलिए उनकी परेशानी को दूर करने के लिए अंडरपास का निर्माण हो.ताकि, लोगों के आवागमन मे परेशानी न हो. साथ ही ऊंचाई पर सड़क पार करने के दौरान दुर्घटना की आशंका भी बनी रहेगी. विधायक ने ग्रामीणों की समस्या जानने के बाद सड़क निर्माण में लगी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित कुमार झा व जीएम संदीप तिवारी से बात की और उस जगह पर अंडरपास बनाने के लिए आग्रह किया. विधायक ने बताया कि अंडरपास के निर्माण से लोगों के बिच आवागमन की समस्या दूर हो जायेगी. इसके वरीय अधिकारियों से बात की गयी है. यहां पर अंडरपास का निर्माण अवश्य होगा. इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष लव कुमार सिंह, सरपंच रोहन शर्मा, पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद, सुनील सिंह, ज्ञानदत पांडेय, विनय कुमार यादव, डॉ संत प्रसाद, माथुर चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

