अब बुधवार को वार्ता से समाधान निकलने की उम्मीद जतायी जा रहीदाउदनगर. दाउदनगर में एसटीपी एंड इएंडडी प्लांट के लिए तरारी में चयनित जमीन पर ग्रामीणों का विरोध लगातार जारी है और अब तक समाधान नहीं निकल पाया है. सूत्रों के अनुसार कार्य आवंटित एजेंसी के कर्मी जब जमीन पर लगे पेड़ों को कटवाने पहुंचे तो ग्रामीणों ने काम रोकवा दिया. मंगलवार को भी ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर एसटीपी संयंत्र निर्माण के खिलाफ आपत्ति जतायी. सीओ शैलेन्द्र कुमार यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की, लेकिन असहमति बनी रही. इसके बाद डीसीएलआर प्रणव कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार दास, सीओ और अपर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पहुंचे, लेकिन वार्ता सफल नहीं हो सकी. अब बुधवार को वार्ता से समाधान निकलने की उम्मीद जतायी जा रही है.
क्या है मामला
तरारी मोजा के थाना नंबर 75, खाता नंबर 678 और खेसरा नंबर 1053 की एक एकड़ भूमि पर एसटीपी एंड इएंडडी प्लांट का निर्माण प्रस्तावित है. राजस्व कर्मी द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के अनुसार भूमि सर्वे खतियान में यह जमीन गैर-मजरुआ आम किस्म गढ़ के रूप में दर्ज है. वर्तमान में भूमि पर 137 पतले पेड़ और एक बरगद का पेड़ मौजूद है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस भूमि पर गोरैया बाबा का मंदिर स्थित है, जो वर्षों पुराना धरोहर स्थल है. उनका आरोप है कि सर्वे रिपोर्ट में मंदिर के अस्तित्व को छिपाया गया है. अप्रैल महीने में भी ग्रामीणों ने आपत्ति जताई थी और अब निर्माण कार्य शुरू होने की जानकारी मिलते ही पुनः विरोध तेज कर दिया गया है. ग्रामीणों में अलख देव प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार सिंह, रामध्यान पासवान, पूर्व प्रमुख राजेन्द्र पासवान, नवल शर्मा, शकील अहमद, लोजपा (रामविलास) प्रखंड अध्यक्ष रमेश पासवान सहित अन्य लोगों ने जमीन चयन पर रोष व्यक्त किया है. उनका कहना है कि 20 मार्च को ग्राम सभा की बैठक हुई थी, जबकि प्रस्ताव को पारित दिखाने वाली कार्यवाही पुस्तिका पर 26 मार्च की तिथि दर्ज है. ग्रामीणों ने प्लांट निर्माण के लिए किसी अन्य स्थल के चयन की मांग की है. ग्रामीण प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार सिंह एवं राजेन्द्र पासवान ने नप कार्यालय पहुंचकर मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी को ज्ञापन सौंपा और शहर में ही किसी अन्य जगह पर भूमि चयन की मांग रखी है. इधर, सीओ शैलेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार को ग्रामीणों से वार्ता हुई है और बुधवार को फिर बातचीत की जायेगी.
प्रधानमंत्री ने किया था शिलान्यास
ज्ञात हो कि दाउदनगर में एसटीपी और इएंडडी प्लांट का शिलान्यास 22 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया था. नमामि गंगे योजना के अंतर्गत 44 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण किया जाना है. इसका क्रियान्वयन बुडको के माध्यम से कराया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार एक एकड़ जमीन पर प्लांट के तहत एडमिन बिल्डिंग, कचरा स्टोर, क्यूरीफाइन आदि संरचनाओं का निर्माण होगा. जल का शोधन कर उसे नहर में छोड़ने की योजना है. इस जमीन पर 120 पेड़ मौजूद हैं, जिनमें 57 को काटा जाना है और 63 का पुनर्स्थापन कराया जाएगा. एजेंसी सूत्रों के मुताबिक अब तक लगभग एक दर्जन पेड़ों को काटकर वन विभाग में जमा कराया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

