रफीगंज. सोशल मीडिया पर कट्टा लहराते युवकों का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गयी. सत्यापन के दौरान बदोपुर गांव निवासी अमरेश कुमार के रूप में पहचान की गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे उसके ही घर से हिरासत में ले लिया. घर में छापेमारी भी की. पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उक्त फोटो में देशी कट्टा लिये वही है. इलाके में प्रभाव जमाने के लिए कट्टा के साथ फोटो खिंचवाया था. हालांकि, उसके घर से कट्टा बरामद नहीं हुआ. आरोपित ने पुलिस को बताया कि सुमित कुमार नामक व्यक्ति से कट्टा लेकर फोटो खिंचवाया था. फोटो लेने के बाद सुमित कट्टा अपने साथ लेकर घर चल गया. इधर, पुलिस सुमित के घर पहुंची मकान की घेराबंदी करते हुए गेट खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन सुमित अपने छत से दूसरे की छत पर कूदते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. इस मामले में एसआइ निरंजन सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर कट्टा के साथ एक व्यक्ति वायरल हो रहा था. उक्त व्यक्ति अमरेश कुमार को हिरासत में लिया गया व सुमित कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

