अनुमति से 16 टन अधिक स्क्रैप किया लोड नवीनगर. नरारी कला खुर्द थाना की पुलिस ने ट्रक में चोरी से लादे गये लोहे के स्क्रैप को बरामद किया है. इस क्रम में एक शातिर को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले में सीआइएसएफ के एक पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिस शातिर को पकड़ा गया है. उसकी पहचान उत्तर प्रदेश राज्य के उन्नाव जिले के नैनिखाप गांव निवासी रामदेव पाल के रूप में हुई है. इस बाबत थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि एनटीपीसी की ओर से स्क्रैप लोड करने के लिए किसी ठेकेदार को ठेका दिया गया था. आठ हजार किलो स्क्रैप लोड करना था. उस ट्रक पर 16 टन अधिक स्क्रैप को लोड कर लिया गया. यानी चोरी से माल को लोड किया गया है. सूचना के आधार पर ट्रक को बरामद कर लिया गया है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

