15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस केंद्र औरंगाबाद में वाहन परेड आयोजित, एसपी ने किया निरीक्षण

पुलिस वाहनों की स्थिति, रख-रखाव और उपयोगिता की हुई जांच

पुलिस वाहनों की स्थिति, रख-रखाव और उपयोगिता की हुई जांच औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित पुलिस केंद्र परिसर में शुक्रवार को वाहन परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने जिले में प्रयुक्त हो रहे पुलिस वाहनों की स्थिति, रख-रखाव और उपयोगिता का गहन निरीक्षण किया. वाहन परेड का उद्देश्य पुलिस वाहनों को दुरुस्त स्थिति में रखना और आपात स्थिति में उनकी तत्परता सुनिश्चित करना रहा. परेड के दौरान एसपी ने एक-एक कर चार पहिया और दो पहिया वाहनों का निरीक्षण किया. उन्होंने वाहनों की साफ-सफाई, इंजन की स्थिति, टायर, लाइट, सायरन, वायरलेस सेट सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की जांच की. कई वाहनों में छोटी-छोटी खामियां पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी और कर्मियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिये गये. एसपी ने स्पष्ट कहा कि पुलिस वाहनों का सही रख-रखाव अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यही वाहन अपराध नियंत्रण, गश्ती, आपातकालीन ड्यूटी और आम जनता की सहायता में अहम भूमिका निभाते हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी थाना और शाखा प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीन वाहनों का नियमित रूप से मेंटेनेंस कराया जाए और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि वाहनों में आवश्यक कागजात, फर्स्ट एड किट, अग्निशमन यंत्र और अन्य सुरक्षा उपकरण हमेशा उपलब्ध रहने चाहिए. इसके साथ ही वाहनों के उपयोग में ईंधन की बचत और सरकारी संपत्ति के सही इस्तेमाल पर विशेष ध्यान देने की बात कही. वाहन परेड के दौरान पुलिस केंद्र के वरीय पदाधिकारी, संबंधित शाखाओं के अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे. परेड के बाद एसपी ने सभी कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने और पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए तत्पर रहने का संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel