मार्केट छोड़कर सड़क पर लग रही सब्जी दुकान, हाईकोर्ट के आदेश की हो रही अवहेलना
हसपुरा.
हसपुरा बाजार में सब्जी विक्रेताओं को अपनी दुकान लगाने के लिए लाखों की लागत से एस जलजा सब्जी मार्केट लगभग 35 वर्ष पहले बना था जो आज बेकार पड़ा है. सब्जी विक्रेता हसपुरा बाजार के पटेल चौक स्थित सड़क पर ही दुकान लगा रहे है, जिससे दुर्घटना की आशंका तो बनी ही रहती है. सबसे अधिक परेशानी आवागमन में होती है. जाम की समस्या भी गंभीर बनी रहती है, जबकि एस जलजा मार्केट में सब्जी बिक्री के लिए बनायी गयी दुकान आज गोदाम का काम आ रहा है. एस जलजा मार्केट में गोदाम और सड़क के किनारे दुकान सुबह होते सज जाती है. देखा जा रहा है कि ठेला वाले से लेकर सड़क पर फल बेचने वाले भी किसी से पीछे नहीं हैं, जिससे 70 फुट चौड़ी सड़क सब्जी व्यवसाईयों से इतनी संकीर्ण हो गयी है कि एक साथ बड़े वाहन को पार करने में काफी समस्या उत्पन्न हो जाती है. टाटा, रांची की बस जब गुजरती है तो पटेल चौक से लेकर आगे तक बाजार में सब्जी व्यवसायी सहित ठेला खोमचा वाले के साथ बराबर झंझट होते रहता है. इतना सब के बावजूद सड़क किनारे अहले सुबह सब्जी, ठेला, खोमचा वालों की दुकान सज जाती है. ऐसे में पूरे दिन आवागमन में सबसे अधिक परेशानी सब्जी व्यवसायी से पटेल चौक, मेन रोड में बंधन पैलेश के साथ-साथ ज्ञान कुंज अखबार दुकान के पास पुलिया पर होता है.आखिर सड़क पर क्यों लगती दुकान
जब भी सड़क पर लगने वाली सब्जी दुकान के बारे किसी से चर्चा करें तो पुलिस-प्रशासन की लापरवाही खुलकर सामने आती है. पिछले दो दशक से सीओ अतिक्रमण हटाने में रुचि नहीं ले रहे है. आश्चर्य तो यह है कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन अंचलाधिकारी नहीं कर रहे हैं. सीओ से बात करने की कोशिश की गयी तो संपर्क नहीं हो सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

