16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य सड़क पर ही सजती है सब्जी की दुकाने

जाम की समस्या में फुटपाथियों की मुख्य भूमिका

ओबरा. यह तस्वीर ओबरा शहर से होकर गुजरी एनएच की है. कैसे एनएच पर ही सब्जी की दुकानें सजती है यह देखने वाला कोई नहीं है. जाहिर है जब एनएच पर सब्जी की दुकान लगेगी, तो खरीदार पहुंचेंगे ही. अब इससे जाम लग जाये, तो इसमें आम लोगों का दोष क्या है. सब्जी व्यवसायियों के लिए जगह की व्यवस्था भी नहीं है. ऐसे में ये अपनी मजबूरी का रोना भी रोते रहे है. लग्न के इस मौसम में ओबरा की जाम से लोगों के पसीने छूट गये. जाम में फुटपाथी दुकानदारों की अहम भूमिका रहती है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है. ऐसी बात नहीं कि एनएच पर दो-चार दिन से सब्जी मंडी चल रही है. वर्षों से यही हाल है. स्थानीय प्रशासन इस मामले में पूरी तरह उदासीन दिख रही है. कभी-कभी तो घंटो जाम का सामना लोगों को करना पड़ता है. दूसरे प्रदेश को जाने वाले लोगों की ट्रेन भी जाम की वजह से छूट जाती है. बीमार व्यक्तियों को सड़क से लेकर गुजरना जोखिम भरा है.स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे भी बेहद परेशान रहते है. हर दिन दर्जनों स्कूली वाहन इस सड़क से या यूं कहे जाम से गुजरती है. ओबरा शहर के बुद्धिजीवी रामनरेश पांडेय, माले नेता मुनारीक राम, कुमुद रंजन, महेंद्र प्रसाद, महेंद्र यादव आदि लोगों का कहना है कि आये दिन बाजार में जाम की समस्या से लोग हलकान हो रहे है. लेकिन संबंधित पदाधिकारी इस मामले में पहल नहीं कर रहे है. ऐसी स्थिति में प्रशासन को चाहिये की मुख्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त करते हुए लोगों को सुविधा उपलब्ध कराये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel