10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपीवी उन्मूलन के लिए आज से शुरू होगा टीकाकरण

रेफरल अस्पताल कुटुंबा में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ डीआईओ ने की बैठक

रेफरल अस्पताल कुटुंबा में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ डीआईओ ने की बैठक कुटुंबा. खसरा व रूबेला दोनो वायरल संक्रामक बीमारी है.यह रोग खासकर छोटे बच्चो में पनपने का डर बना रहता है.ये बातें जिला प्रत्यक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह ने कही.वे रेफरल अस्पताल कुटुंबा के सभागार भवन में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने बताया कि अगर आक्रांत बच्चो को ससमय उपचार न कराया जाये तो, कभी-कभी यह रोग घातक साबित हो जाता है. इस रोग से बचाव के लिए नौ माह से लेकर 24 माह के सभी बच्चों को टीकाकरण जरूरी है. सरकार खसरा व रूबेला जैसे संक्रामक रोग के उन्मूलन तथा एचपीवी से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसके लिए आज 17 नवंबर से नियमित टीकाकरण शुरू किया जायेगा, जो अनवरत दो दिसंबर तक जारी रहेगा. इस अभियान में एएनएम, आशा व सेविका के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्यकर्मी लगाये गये है. स्वास्थ्य प्रबंधक व चिकित्सक टीकाकरण अभियान का मॉनीटरिंग करेंगे. उन्होने बताया कि पहले चरण के अभियान के दौरान जो बच्चे छूट गये हैं. उन्हें एपीएचसी, एचएससी या आंगनबाड़ी केंद्र वैक्सीनेशन प्वाइंट पर टीकाकरण किया जायेगा. इसके साथ हीं सरकारी स्कूलों में नामांकित नौ वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के सभी बच्चियों को एचपीवी का वैक्सीनेशन का शुरुआत किया जाना है. एचपीवी के वैक्सीनेशन से स्तन कैंसर का खतरा टल जाता है. इसके लिए अभिभावक व शिक्षकों प्रेरित कर सभी बच्चों को टीकाकरण कराएं. मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल किशोर सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक दीपक कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel