खैरा सलेम हत्याकांड : प्रेम विवाह के कारण युवक की मां कांति देवी की हुई थी हत्या गोह. उपहारा थाना क्षेत्र के खैरा सलेम गांव में कांति देवी की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कोर्ट से प्राप्त आदेश के बाद रविवार को थानाध्यक्ष मनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्राथमिक अभियुक्तों सत्येंद्र पासवान और रंजीत पासवान के खैरा स्थित घर में कुर्की की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के घर से चौखट, कबाड़ व अन्य घरेलू सामान जब्त किया. कुर्क की गयी संपत्ति की विस्तृत सूची भी मौके पर तैयार की गयी, जिसे अदालत में प्रस्तुत किया जायेगा. कार्रवाई पूरी तरह शांतिपूर्ण रही और बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. ज्ञात हो की वर्ष 2019 में उक्त गांव के राजेश कुमार ने गांव की ही युवती सोनी कुमारी से प्रेम विवाह किया था. दोनों घरवालों की मर्जी के खिलाफ भागकर ओडिसा चले गये थे और वहीं शादी रचा ली थी. इस शादी से लड़की का परिवार काफी नाराज था. करीब चार माह पहले राजेश और उसकी पत्नी सोनी गांव लौटे, जिसके बाद से दोनों परिवारों में तनाव गहराने लगा. इसी कड़ी में कुछ महीने पहले राजेश की मां कांति देवी (45 वर्ष) की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतका के पति कासी सिंह के बयान पर मिथिलेश पासवान, उसकी पत्नी और पुत्रों सहित कई परिजनों को नामजद किया गया था. हत्या के बाद से सभी आरोपित फरार चल रहे हैं. पिछले माह कोर्ट के आदेश पर उसके घर पर पुलिस इश्तेहार चिपका कर न्यायालय में उपस्थित होने की सूचना दी गयी थी, लेकिन अब भी आरोपित फरार हैं, जिसके बाद न्यायालय के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गयी. थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. अदालत के आदेश पर की गयी कुर्की कार्रवाई यह संदेश है कि कानून से बचना असंभव है. अगर आरोपित शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं करते, तो आगे और भी कठोर कदम उठाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

