दाउदनगर-गयाजी मुख्य पथ पर दाउदनगर थाने के बुधन बिगहा गांव के समीप हुई घटना
केसरी देवी रविवार की देर शाम किसी जगह से लौट रही थीं घरदाउदनगर. दाउदनगर-गयाजी मुख्य पथ में दाउदनगर थाना क्षेत्र के बुधन बिगहा गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही 58 वर्षीय महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरार गांव निवासी अवधेश राम की पत्नी केसरी देवी के रूप में हुई है. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार, केसरी देवी रविवार की देर शाम किसी जगह से घर लौट रही थी. बुधन बिगहा तरार क्रॉसिंग के समीप अज्ञात वाहन उनको रौंदती हुए निकल गया. इस घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के बाद परिजन वहां पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे उठाकर अनुमंडल अस्पताल ले गये. हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही महिला को मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर थाने की पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंची और परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अपर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. इस संबंध में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. दूसरी ओर, सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. ढाढ़स बंधाने पहुंचने वाले लोगों की आंखें भी दुख से भर जा रही थी.
वाहनों की गति पर अंकुश नहीं
जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, वहां पर कोई संकेत सूचक या सुरक्षा के उपाय नहीं होने से दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है. यह दाउदनगर-गोह-गयाजी मुख्य पथ है. बुधन बिगहा के पास से तरार जाने का रास्ता है. तरार से लोगों का आवागमन दिन-रात होते रहता है. इधर, एनएच 120 पर भी वाहनों का आवागमन रात-दिन होते रहता है. लोगों का कहना है कि सघन आबादी वाला क्षेत्र होने के बावजूद वाहन चालकों का गति पर नियंत्रण नहीं रहता, जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कई दफे लोगों की जान गयी और बहुत से लोग ऐसे है जो आज भी घायल व जख्मी होकर विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

