बारुण. राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बारुण थाना क्षेत्र के जोगिया के समीप दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक के चालक की मौत हो गयी. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि जिस चालक की मौत हुई, उसके ट्रक के परखच्चे उड़ गये. काफी देर तक चालक ट्रक के केबिन में फंसा रहा. आसपास के लोगों ने उसे निकालने का भरपूर प्रयास किया. एनएचआइ की टीम के सहयोग से उसे निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी जान चली गयी. मृतक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश राज्य के सुलतानपुर निवासी 45 वर्षीय उदल कुमार के रूप में हुई है. इधर, नेशनल हाइवे के पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि बारह चक्का ट्रक पर पाइप लदा हुआ था. दिल्ली से कोलकाता जाने के क्रम में बारुण थाना क्षेत्र के जोगिया के समीप एक अन्य ट्रक से उक्त ट्रक टकरा गया. टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रक के आगे के भाग के परखच्चे उड़ गये. चालक गंभीर रूप से घायल होकर ट्रक में फंस गया. हाइवे कर्मचारियों द्वारा गैस कटर से ट्रक को काटकर चालक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, उसकी मौत हो चुकी थी. इधर बारुण थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आगे की कार्रवाई की. औरंगाबाद में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वैसे मृतक के परिजनों को पुलिस ने घटना की जानकारी दी. परिजन सूचना पर औरंगाबाद पहुंचे और स्थिति देख सदमे में आ गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

