औरंगाबाद ग्रामीण.
बारुण थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में शीशम का पेड़ काटने के विवाद को लेकर दो पटीदारों के बीच मारपीट की घटना हुई. इस घटना में दो बहन सहित तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में उक्त गांव निवासी सुरजन मेहता के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार, 16 वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी व 15 वर्षीय पुत्र संध्या कुमारी शामिल है. घटना बुधवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी अभिषेक कुमार ने बताया कि घर के बगल में ही एक शीशम का पेड़ है. उसके चारों तरफ फसल लगा है. पेड़ बंटवारे को लेकर पंचों द्वारा फैसला किया गया था कि दोनों पटीदारों का हिस्सा है. बुधवार को उसके चाचा द्वारा जबरदस्ती बिना किसी से पूछे ही पेड़ को काटा जाने लगा. जब परिजन मना करने गये, तो उक्त लोगों के साथ बहस हुई. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. इसके बाद मारपीट हुई. घटना के बाद परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. फिलहाल घटना की सूचना बारुण थाने की पुलिस को दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

