मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाला कर्मा गांव का मामला
प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाला कर्मा गांव में बिजली का टोका लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस घटना में पति-पत्नी सहित आधे दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. जख्मियों में उक्त गांव निवासी कामेश्वर प्रजापति के पुत्र महेश प्रजापति, महेश प्रजापति की पत्नी इंद्री देवी, पुत्र अमित कुमार और मोनू कुमार आदि शामिल हैं. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि महेश राजमिस्त्री का काम करता है. रविवार की सुबह अचानक बिजली प्रवाहित होना बंद हो गया. इसके बाद अमित टोका लगाने विद्युत पोल के पास गया. इस दौरान महेश अपने घर में खाना खा रहा था. उसने टोका लगाने को लेकर अमित को मना किया. पर, जैसे ही अमित टोका लगाने लगा तो कुछ लोगों ने उसका विरोध किया. इस दौरान बहसबाजी शुरू हो गयी. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. आवेश में उक्त लोग अमित के साथ मारपीट करने लगे. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर अमित की मां पहुंची तो उसकी भी पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गये. जिसमें एक पक्ष से पति-पत्नी सहित चार लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सभी को हटाया. इसके बाद जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया. जानकारी मिली कि दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग जख्मी हैं. उनलोगों का इलाज किसी निजी अस्पताल में कराया गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बाला कर्मा गांव में मारपीट मामले की जानकारी मिली है. फिलहाल किसी भी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

