प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. गोह थाना क्षेत्र के दरार गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें दंपती समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मियों में गांव निवासी द्वारिका यादव के पुत्र राजू यादव, उसकी पत्नी सोनफी देवी व भतीजा श्रवण कुमार शामिल हैं. घटना के बाद तीनों को इलाज के लिए गोह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी राजू यादव ने बताया कि उसकी बकरी पड़ोसी के दरवाजे पर चली गयी थी. इसी बात को लेकर पड़ोसी गाली-गलौज कर रहा था. मना करने पर अपने पुत्र के साथ मिलकर लाठी-डंडे से हमला कर दिये. उसकी पत्नी सोनफी तथा भतीजा श्रवण कुमार बीच-बचाव करने पहुंचे, तो पिता-पुत्र ने मिलकर उनकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. जख्मियों ने बताया कि पूर्व से ही पड़ोसी के साथ विवाद चल रहा है. वह राजू यादव को अपने पाटीदारों से बातचीत करने से भी मना करता था. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी है. ज़ख्मियों ने इलाज के बाद थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की बात बतायी है. गोह थानाध्यक्ष ने बताया कि दरार गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की जानकारी मिली है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आवेदन या फर्द बयान मिलने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. इधर, इस घटना में दूसरे पक्ष के सत्येंद्र यादव और उसके पुत्र पिंटू कुमार को भी गंभीर चोट आयी है. उक्त दोनों पिता-पुत्र भी इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे हैं. जख्मी सत्येंद्र यादव ने बताया कि राजू यादव जानवरों को खोलकर छोड़ देता था, जो धान की फसल को बर्बाद कर रहे थे. कई बार मना किया गया, लेकिन वह नहीं माना. मंगलवार को इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

