22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षिका को झांसा देकर लाखों का आभूषण गायब करने वाले दो शातिर धराये

धनु बिगहा गांव की शिक्षिका खुशबू कुमारी पिछले दिन हुई थी ठगी का शिकार, कोढ़ा गिरोह के तर्ज पर अपराधी बना रहे अपराध का हथकंडा

धनु बिगहा गांव की शिक्षिका खुशबू कुमारी पिछले दिन हुई थी ठगी का शिकार

कोढ़ा गिरोह के तर्ज पर अपराधी बना रहे अपराध का हथकंडा

औरंगाबाद/कुटुंबा. सोने-चांदी के आभूषण चमकाने के नाम पर शिक्षिका से लाखों रुपये के जेवरात ठगी करने वाले दो शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. यह कार्रवाई रिसियप थानाध्यक्ष संजीत राम ने की है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये शातिर ठगों में ब्रह्मदेव भगत का पुत्र पंकज भगत व रामधनी यादव का पुत्र अखिलेश यादव शामिल है. 19 नंवबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि घेउरा टोले धनु बिगहा गांव निवासी पिंकू सिंह के घर जाकर ठगो ने सोना चांदी का आभूषण साफ करने के नाम पर लाखों की ठगी कर ली है. मामले में पीड़ित व्यक्ति ने थाने में एक आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में कांड संख्या 132/25 दर्ज कर औरंगाबाद के पुलिस कप्तान अंबरीश राहुल के निर्देश पर तकनीकी अनुसंधान किया गया था. इस क्रम में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगी. उन्होंने बताया कि सीडीआर टावर लोकेशन व ह्यूमेन इंटेलिजेंस के आधार पर जिला आसूचना इकाई के सहयोग से ठगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान उपरोक्त दोनों व्यक्तियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. ठगों के स्वीकारोक्ति बयान से पुलिस को बहुत कुछ हद तक आवश्यक जानकारी प्राप्त हुई है. घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के दबोचने के लिए पुलिस उनके ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

शिक्षिका से 18-20 लाख रुपये की आभूषण हुई थी ठगी

ठगी का शिकार हुई महिला खुशबू कुमारी उक्त गांव निवासी पिंकू सिंह की पत्नी बतायी जाती है. वह दाउदनगर प्रखंड के अरई स्कूल में पदस्थापित है. ठगों ने आभूषण साफ करने के नाम पर उससे लगभग 18 से 20 लाख रुपये मूल्य के सोने–चांदी के जेवर लेकर फरार हो गये थे.

सोना बेचने व चमकाने के नाम पर अब तक करोड़ रुपये की हुई होगी ठगी

सोना बेचने व खरीदने तथा आभूषण साफ के नाम पर अब तक जिले के विभिन्न क्षेत्र के कई महिलाओं से करोड़ो की ठगी हुई है. जानकारी के अनुसार अंबा देव रोड निवासी अवधेश शर्मा ने 40 लाख रुपये से अधिक गंवा दिये है. इधर, महिला कॉलेज अंबा के प्रोफेसर ब्रजनंदन पाठक की पत्नी से आभूषण चमकाने के नाम पर तकरीबन दो लाख की ठगी हुई है. पवई मिडिल स्कूल के शिक्षक मृणाल रंजन की पत्नी अनन्या कुमारी से 10 लाख रुपये की ठगी हुई है. अनन्या देवधारी बिगहा स्कूल की शिक्षिका है. इसी स्कूल खे शिक्षक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी शैलेश सिंह की पत्नी से तकरीबन 12 से 14 लाख रुपये की ठगी हुई है. इधर, कुटुंबा थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा व स्थानीय कुटुंबा बाजार के कई महिलाएं ठगी की शिकार हुई है. इसके आलावा खासकर कुटुंबा गोवास के एक दर्जन अधिक पूंजिपतियों ने ठगो ने रुपये दोगुना करने के नाम पर अबतक करोड़ों रुपये का चूना लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel