तुलसी बिगहा गांव के समीप दोनों की बाइकों की आमने-सामने की हुई टक्कर
गोह. गोह थाना क्षेत्र के तुलसी बिगहा गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गयी. इस घटना में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान भूरकुंडा निवासी सचिता सिंह के पुत्र अमरेश सिंह उर्फ बुचानी (45 वर्ष) के रूप में हुई है. जो घायल है उसकी पहचान मृतक के सहोदर भाई रविंद्र सिंह के रूप में हुई है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना बुधवार की रात नौ बजे के करीब की है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही गोह थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और कागजी प्रकिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. घटना उस समय हुई जब दोनों भाई अलग-अलग दिशा से अपनी-अपनी बाइक से लौट रहे थे. रविंद्र सिंह गोह की ओर जा रहे थे, जबकि अमरेश सिंह गोह से अपने घर की ओर लौट रहे थे. तुलसी बिगहा के समीप मोड़ पर दोनों की बाइक आमने-सामने टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमरेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी.रविंद्र सिंह की हालत नाजुक
गंभीर रूप से घायल रविंद्र सिंह को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल मगध मेडिकल कॉलेज, गयाजी भेजा गया, जहां वे जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अमरेश सिंह की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे भूरकुंडा गांव में मातम छा गया. पिता सचिता सिंह और परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव वालों ने बताया कि दोनों भाई बेहद मिलनसार और शांत स्वभाव के थे. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि अचानक सड़क दुर्घटना में एक भाई की जान चली जायेगी और दूसरा अस्पताल में जिंदगी से लड़ता मिलेगा.ग्रामीणों ने सड़क की हालत और तेज रफ्तार को बताया कारण
स्थानीय लोगों ने बताया कि तुलसी बिगहा के समीप वाहन अक्सर तेज रफ्तार में आते हैं. उन्होंने प्रशासन से दुर्घटनास्थल पर चेतावनी बोर्ड लगाने और सड़क का चौड़ीकरण कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें. भावुक कर देने वाले इस हादसे ने पूरे इलाके को दुख में डुबो दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

