औरंगाबाद/अंबा. औरंगाबाद-हरिहरगंज मुख्य पथ पर अंबा थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय चिल्हकी बिगहा के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित दो बाइकों में टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में कुटुंबा थाना क्षेत्र के लभरी खुर्द गांव निवासी 40 वर्षीय विश्वनाथ प्रसाद व रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव निवासी 19 वर्षीय पीयूष कुमार शामिल है. घटना गुरुवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि विश्वनाथ प्रसाद अंबा बाजार में सब्जी दुकान चलाते हैं. अपने घर से खाना खाकर वह सब्जी दुकान पर जा रहे थे. पीयूष कुमार भी सतबहिनी मंदिर के समीप एक मैरिज हॉल में रहकर पढ़ाई करता है और उसी में रहकर काम भी करता है. गुरुवार की दोपहर वह भी खाना खाकर अपने घर से अंबा जा रहा था. इसी दौरान प्लस टू उच्च विद्यालय चिल्हकी बिगहा के समीप दोनों की बाइक टकरा गई, जिससे दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. पता चला कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीयूष की स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर दोनों घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और दोनों का हाल जाना. इसके बाद आगे की इलाज की प्रक्रिया में जुट गये. परिजनों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले पीयूष के पिता की मौत हो गयी थी. पिता की मौत के बाद पीयूष ही घर का इकलौता कमाऊ सदस्य है. अंबा स्थित मैरिज हॉल में रहकर नौकरी व पढ़ाई भी करता है, जिससे परिवार की रोजी-रोटी चल सके. अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिली है. दो लोग घायल हुए है. फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

