पांच दिनों में पुलिस को मिली दूसरी सफलता दाउदनगर. बाइक चोरी की घटनाओं के उद्भेदन में लगी दाउदनगर पुलिस को पांच दिनों के अंदर दूसरी सफलता मिली है. दाउदनगर थाने की पुलिस ने सिपहां लख के पास से चोरी की दो बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में सिपहां लख के पास से चोरी की दो बाइकों के साथ भगवान बिगहा निवासी इंदल कुमार व मेवा बिगहा निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, बरामद दोनों बाइकें पटना जिले के विभिन्न इलाकों से चोरी की गयी थीं. पुलिस गिरफ्तार दोनों युवकों से गहन पूछताछ कर रही है. इससे पहले पांच दिसंबर को भी पुलिस ने चोरी की एक बाइक, एक बाइक का कटा हुआ चेसिस और 29 पीस एल्यूमिनियम पट्टी के साथ शहर के पिराहीबाग से दो युवकों को गिरफ्तार किया था. इस प्रकार बाइक चोरी की घटनाओं के उद्वेदन में पुलिस टीम को पांच दिनों के भीतर दूसरी सफलता मिली है. हालांकि, पुलिस ने जिन बाइकों को बरामद किया है, वे दूसरे जिले से चुरायी गयी थीं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से चोरी हुई बाइकों की बरामदगी को लेकर भी अभियान जारी है. यह भी तथ्य है कि दाउदनगर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं. इसे देखते हुए पुलिस द्वारा बाइक चोर गिरोह के खिलाफ लगातार छापेमारी और कार्रवाई की जा रही है. चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र में विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है, जिसका सकारात्मक परिणाम भी दिख रहा है. थानाध्यक्ष ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

